BJP Candidate list: मछलीशहर सीट से बीजेपी ने बीपी सरोज पर फिर लगाया दांव, 181 वोट से जीते थे चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2197827

BJP Candidate list: मछलीशहर सीट से बीजेपी ने बीपी सरोज पर फिर लगाया दांव, 181 वोट से जीते थे चुनाव

BJP Candidate list:  बीजेपी ने मछलीशहर सीट से बीपी सरोज को फिर टिकट दिया है. बता दें कि यह वही सीट है जिस पर 2019 लोकसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. 

 

BJP Candidate list: मछलीशहर सीट से बीजेपी ने बीपी सरोज पर फिर लगाया दांव, 181 वोट से जीते थे चुनाव

BJP Candidate list: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी करदी है. इसमें यूपी की 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने मछलीशहर सीट से बीपी सरोज को फिर टिकट दिया है. बता दें कि यह वही सीट है जिस पर 2019 लोकसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. बीजेपी प्रत्याशी बीपी सरोज यहां से 181 वोट से चुनाव जीते थे. 

2019 में बीपी सरोज ने जीता चुनाव
2019 में मछलीशहर वह सीट थी, जहां दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली थी. यहां से बीजेपी प्रत्याशी बीपी सरोज ने सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार टी राम को महज 181 वोटों से शिकस्त दी थी. 2014 की मोदी लहर में यहां बीजेपी से राम चरित्र निषाद ने बसपा से चुनाव लड़े बीपी सरोज को हराया था. इससे पहले 2009 में सपा के तूफानी सरोज ने बसपा के कमलाकांत गौतम को हराया था. 

जातीय समीकरण 
मछलीशहर सीट पर पिछड़े और दलित वोटर्स की भूमिका अहम मानी जाती है, यह प्रत्याशी की जीत और हार में निर्णायक माने जाते हैं. पिछड़ों में यादवों की संख्या बाकी की जातियों से ज्यादा है. 2011 की जनसंख्या के मुताबिक यहां यादव करीब 2 लाख, अनुसूचित जाति के 2 लाख 48 हजार, क्षत्रिय 2,42,164, ब्राह्मण- 17,09,89, वैश्य- 64,764, कायस्थ- 91,452, मुस्लिमों की संख्या- 89,322
वह अन्य वोटर करीब 3,41,799 हैं. 

इन सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा
बीजेपी ने यूपी के सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जिसमें मैनपुरी से डिंपल यादव के ख़िलाफ़ योगी सरकार में मंत्री जयबीर सिंह मैदान में होंगे. ग़ाज़ीपुर से अफ़ज़ल अंसारी के ख़िलाफ़ पारस नाथ राय. बलिया से नीरज शेखर, कौशांबी से विनोद सोनकर, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से प्रवीण पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: गाजीपुर से बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार, पारस नाथ राय को मिला टिकट

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट में फूलपुर का नाम, प्रवीण पटेल मिला को लोकसभा का टिकट

यह भी पढ़ें - UP Lok Sabha Elections 2024: बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट मिला, UP में 7 सीटों पर नाम फाइनल

यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: बीजेपी ने कौशांबी से घोषित किया उम्मीदवार, विनोद सोनकर को मिला टिकट

यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा, इलाहाबाद सीट से बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट, मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह की डिंपल यादव से सीधी टक्कर

 

 

 

 

 

Trending news