Foreign Woman: बीच सड़क विदेशी महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, कार की छत पर बैठकर करने लगी ऐसी हरकतें
Advertisement
trendingNow11729057

Foreign Woman: बीच सड़क विदेशी महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, कार की छत पर बैठकर करने लगी ऐसी हरकतें

Foreign Woman: महिला राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार करने लगी. वह एक कार की छत पर बैठ गई और अजीबो गरीब हरकत करने लगी. ये घटना वाराणसी के अति व्यस्त चौराहों में से एक मंडुवाडीह के पास की है.

 

Foreign Woman: बीच सड़क विदेशी महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, कार की छत पर बैठकर करने लगी ऐसी हरकतें

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक विदेशी महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. महिला एक कार की छत पर बैठ गई और राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार और अजीबोगरीब हरकत करने लगी. ये घटना वाराणसी के अति व्यस्त चौराहों में से एक मंडुवाडीह के पास की है. महिला की इस हरकत की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. मशक्कत के बाद उसे कार से नीचे उतारा जा सका. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ ले गई.

लोगों को दौड़ाने लगती

अगर कोई राहगीर महिला को समझाने की कोशिश करता तो वो उसे दौड़ाने लगती. उसकी इस हरकत से लोग सकते में आ गए. कुछ लोग महिला की इस अजीबोगरीब हरकत का वीडियो बनाने लगे. विदेशी महिला अपनी भाषा में लगातार बड़बड़ा रही थी. वह काफी देर बाद कार की छत से उतरी और सड़क किनारे एक होटल के दरवाजे पर जाकर हंगामा करने लगी. होटल कर्मियों को भी उसने दौड़ा लिया. 

उसने एक कर्मचारी को काफी देर कर पकड़ कर रखा.  लोगों ने उसे दूर से समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयारी नहीं थी.  सूचना के बाद मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़ा और उसे मंडुवाडीह थाने ले गईं.बताया जा रहा है कि महिला जर्मनी की रहने वाली है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला मानसिक तौर पर परेशान होने के कारण अजीबो गरीब हरकतें कर रही थी.

जरूर पढ़ें...

CM ममता ने पीएम मोदी के लिए भेजे खास आम, 12 साल से निभा रहीं हैं परंपरा
 16 हजार से ज्यादा मरीजों के दिल का इलाज, उम्र 41 साल...मशहूर डॉ की हार्ट अटैक से मौत 

 

Trending news