Coronavirus: क्या ATM मशीन या कैश के लेन-देन से आप हो सकते हैं संक्रमित? रिपोर्ट में दावा
Advertisement
trendingNow1886559

Coronavirus: क्या ATM मशीन या कैश के लेन-देन से आप हो सकते हैं संक्रमित? रिपोर्ट में दावा

Coronavirus: SARS-COV-2 एक अदृश्य (Invisible) वायरस है, इसका पता कोविड टेस्ट की मदद से ही लग सकता है. कोरोना वायरस किसी सतह पर इकट्ठा होकर भी लोगों को संक्रमित कर सकता है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. आज कल सभी को कोरोना के नए स्ट्रेन की चिंता है. कोरोना के नए वैरिएंट (Corona New Variant) को डबल म्यूटेशन वायरस कहा जा रहा है. इसलिए पहले से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

सतह छूने से फैल सकता है कोरोना?

कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे मुश्किल हालात में कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सैनिटाइजेशन करना बहुत जरूरी है. क्योंकि कोरोना महामारी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के अलावा ऐसी सतहों (Surfaces) को छूने से भी हो सकती है, जिस पर कोरोना वायरस मौजूद हो.

जान लें कि SARS-COV-2 एक अदृश्य (Invisible) वायरस है, इसका पता कोविड टेस्ट की मदद से ही लग सकता है. कोरोना वायरस किसी सतह पर इकट्ठा होकर भी लोगों को संक्रमित कर सकता है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: इन 6 राज्यों के ट्रेन यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

ATM मशीन बन सकती है हॉटस्पॉट?

हर रोज लाखों लोग कैश (Cash) निकालने के लिए एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के लिए यह एक हॉटस्पॉट (Hotspot) बन सकता है. इसीलिए इस्तेमाल करने के पहले एटीएम मशीन (ATM Machine) को सैनिटाइज कर लें और अपने दोनों हाथों को साफ कर लें.

एटीएम (ATM) के अलावा कोरोना कैश के लेनदेन से भी फैल सकता है. इसलिए कोरोना संकट काल में कैश की बजाय ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करना बेहतर है.

रिपोर्ट में किया गया ये दावा

अमेरिकी संस्था सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDCP) की डायरेक्‍टर रोशेल वेलेंस्‍की (Rochelle Walensky) ने व्‍हाइट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सतह से कोरोना वायरस फैलने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के कहर के बीच बड़ी राहत देने वाली बात आई सामने, Lancet की रिपोर्ट में दावा

हालांकि CDCP की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 10 हजार केस में से केवल एक मामला ही ऐसा होता है कि जब कोई सतह छूने से संक्रमित हुआ हो. लेकिन इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि संक्रमित सतह छूने से कोई पॉजिटिव नहीं होगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news