EXCLUSIVE : ड्राइवर का खुलासा, खून से लथपथ प्रद्युम्न को कोई टीचर छूने को तैयार नहीं थी
Advertisement
trendingNow1341186

EXCLUSIVE : ड्राइवर का खुलासा, खून से लथपथ प्रद्युम्न को कोई टीचर छूने को तैयार नहीं थी

गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशनल स्‍कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्‍या के बाद बस ड्राइवर सौरभ ने बड़ा खुलासा किया है. जी न्‍यूज से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत करते हुए सौरभ ने घटना वाले दिन के हालात को बयां किया.

EXCLUSIVE : ड्राइवर का खुलासा, खून से लथपथ प्रद्युम्न को कोई टीचर छूने को तैयार नहीं थी

नई दिल्‍ली : गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशनल स्‍कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्‍या के बाद बस ड्राइवर सौरभ ने बड़ा खुलासा किया है. जी न्‍यूज से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत करते हुए सौरभ ने घटना वाले दिन के हालात को बयां किया. सौरभ के अनुसार प्रद्युम्न जब खून से लथपथ था तो उसे हाथ लगाने के लिए कोई भी टीचर तैयार नहीं थी. यह बात उसे अशोक ने बताई. बाद में अशोक ही प्रद्युम्न को उठाकर कार तक ले गया. जी न्‍यूज से बात करते हुए बस ड्राइवर सौरभ ने बताया कि अशोक पिछले चार से पांच महीने से उन लोगों के साथ काम कर रहा था. वह काफी मिलनसार और हंसमुख स्‍वभाव का है.

ड्राइवर सौरभ ने यह भी बताया कि स्‍कूल बस पर इतने दिनों से काम करने के दौरान कंडक्‍टर अशोक के व्‍यवहार की किसी टीचर या बच्‍चे ने शिकायत नहीं की. अशोक का आज तक किसी के साथ झगड़ा या मनमुटाव तक नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें : कंडक्‍टर के परिजनों के आरोप, पहले उसे पीटा, फि‍र लिए झूठे बयान

सौरभ ने ये भी कहा कि अशोक ने आज तक किसी भी बच्‍चे को गलत ढंग से नहीं छुआ. उसने बताया कि अशोक ने ही पहले आकर बताया कि प्रद्युम्न बाथरूम में गिर गया है. ड्राइवर सौरभ का बयान कंडक्‍टर अशोक के पिता के उन बयानों के बाद आया है जिसमें उसके पिता ने कहा था 'मेरा बेटा निर्दोष है. ये सब उस स्‍कूल के कारण किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें : गुरुग्राम छात्र हत्याः हरियाणा के मंत्री बोले, 'ऐसी घटना ना हो इसकी गारंटी नहीं'

आरोपी कंडक्‍टर अशोक की बहन ने स्‍कूल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरे भाई को पहले बहुत मारा पीटा गया. उस पर दबाव डाला गया, इसके बाद उससे ये सब झूठे बयान लिए गए. अशोक की बहन ने कहा था कि स्‍कूल प्र‍िंसीपल ने पुलिस को मेरे भाई को फंसाने के लिए रिश्‍वत दी है. इसके अलावा खबरें आ रही हैं कि आरोपी अशोक के परिवार वालों का उसके गांव वालों ने बहिष्‍कार कर दिया है. इससे पहले प्रद्युम्न की हत्या के मामले में शनिवार को आरोपी स्कूल बस कंडक्टर को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज गया, जो कि आज पूरी हो रही है.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news