मेकअप (Makeup) करना एक कला है और इसमें पारंगत होने में समय लगता है. अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और पार्लर के बजाय इस बार खुद ही अपना मेकअप करना चाहती हैं तो बिल्कुल भी घबराइए मत. कुछ मेकअप टिप्स की मदद से आप घर पर ही प्रोफेशनल मेकअप (Professional Makeup At Home) कर सकती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली. इस समय शादी-पार्टी का सीजन पीक पर है. ऐसे में ब्यूटी पार्लर में भीड़ होना स्वाभाविक है. अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और पार्लर में अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है तो अब घबराइए मत. हम आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स (Makeup Tips) बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही आसानी से प्रोफेशनल मेकअप (Professional Makeup At Home) कर सकेंगी.
फाउंडेशन से आएगा निखार
मेकअप बेस लगाने के बाद चेहरे और गर्दन पर त्वचा की रंगत से मैच करता हुआ फाउंडेशन (Foundation) इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपका मेकअप नैचुरल नजर आएगा. बाजार में कई अच्छे ब्रांड्स के फाउंडेशन मौजूद हैं.
आईलाइनर से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती
आकर्षक आंखों से आप किसी का भी दिल जीत सकते हैं. आंखों में काजल और आईलाइनर (Eye Liner) नहीं लगाने से मेकअप अधूरा लगता है. इसलिए आंखों में काजल और आईलानजर जरूर लगाएं. आई मेकअप (Eye Makeup) के लिए आप चाहें तो कलरफुल आई पेंसिल भी यूज कर सकती हैं. आज-कल दो कलर की आई पेंसिल का भी काफी चलन है. वहीं, अगर आपको आईलाइनर का इस्तेमाल करना नहीं आता है तो आप काजल पेंसिल की मदद से आई मेकअप कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Bridal Lehenga: शादी का लहंगा खरीदते समय दुल्हन को इन 10 बातों का रखना चाहिए खास ध्यान
लिपस्टिक के बिना अधूरा है मेकअप
लिप मेकअप (Lip Makeup) की बात करें तो न्यूड कलर के लिपस्टिक शेड्स (Nude Lipstick Shades) काफी ट्रेंड में हैं. लिप कलर आपकी खूबसूरती में चार चंद लगा देता है. इसलिए मेकअप के समय न्यूड शेड्स के लिप कलर का इस्तेमाल करें. हालांकि जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ न्यूड शेड्स का ही इस्तेमाल करें. आपको जो रंग पसंद हो, आप होंठों पर वही लगाएं.
प्योर ब्राउन आईशैडो का करें यूज
कुछ महिलाएं आंखों पर ब्राउन आईशैडो लगाती हैं. इस शेड में लाल और पीले रंग का मिश्रण होता है. इसको लगाने से आंखें थकी-थकी नजर आती हैं. इसलिए ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर है. इसके बजाय आप प्योर ब्राउन आईशैडो (Pure Brown Eye Shadow) का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपका लुक बिल्कुल नैचुरल लगेगा और आपकी आंखें भी बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.