आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है Mascara, जानिए इसे सही तरीके से लगाने के टिप्स
Advertisement
trendingNow1773754

आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है Mascara, जानिए इसे सही तरीके से लगाने के टिप्स

मेकअप (Makeup) करना एक कला है और लड़कियां समय के साथ इसमें पारंगत हो जाती हैं. आंखों पर मस्कारा (Mascara) लगाने से उनकी खूबसूरती बढ़ जाती है. हालांकि, इसे लगाते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए.

आंखों पर मस्कारा कैसे लगाएं

नई दिल्ली: आकर्षक आंखें हमारी खूबसूरती को बढ़ाती हैं. आंखों को आकर्षक बनाने के लिए महिलाएं आमतौर पर काजल और मस्कारा (Mascara), दोनों का इस्तेमाल करती हैं. अगर इन्हें सही तरीके से लगाया जाए तो काजल और मस्कारा आंखों के आकर्षण को काफी बढ़ा देते हैं. ये आंखों के आस-पास फैलने नहीं चाहिए. इन दोनों का ही इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए.

  1. मस्कारा लगाने से आंखें अधिक आकर्षक हो जाती हैं
  2. इसे लगाने का सही तरीका पता होना बहुत जरूरी है
  3. अगर मस्कारा जरा भी फैल जाए तो पूरा लुक खराब कर सकता है
     

यह भी पढ़ें- बिना पार्लर जाए भी Eyebrow बनेंगी काली और घनी, देखिए घरेलू नुस्खों का जादू

खासतौर पर बात अगर मस्कारा की आती है तो आंखों के आस-पास फैलने पर यह पूरे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ सकता है. आंखों की पलकों पर लगाया गया मस्कारा आंखों के आस-पास के हिस्से को काला कर देता है, जिससे चेहरा अजीब लगने लगता है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि मस्कारा का इस्तेमाल तो आप करें, लेकिन उसके साथ ही कुछ बातों का ध्यान भी रखें, जिससे यह फैलने न पाए. जानिए मस्कारा लगाने का सही तरीका.

यह भी पढ़ें- हर मौसम में जरूरी है Sunscreen, जानिए उससे जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई

मस्कारा लगाने का सही तरीका
1. मस्कारा को फैलने से बचाने के लिए और अच्छी तरह से पलकों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपनी लैशेज (Lashes) पर बेबी पाउडर या लूज पाउडर (Loose Powder) लगा लें. पाउडर लगाते समय ध्यान रखें कि पाउडर आंखों में न गिर जाए. पाउडर को पलकों पर अप्लाई करने से वे अलग-अलग हो जाती हैं. इससे ये घनी दिखने लगती हैं. इन घनी पलकों पर आप मस्कारा ध्यान से लगाएंगे तो यह सेट हो जाता है. इससे मस्कारा फैलता भी नहीं है.

यह भी पढ़ें- स्किन टोन के हिसाब से चुनें Lipstick और Eye Shadow, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

2. हमेशा स्मज फ्री मस्कारा (Smudge Free Mascara) ही इस्तेमाल करें. यह स्मज फ्री मसकारा आंखों के आस-पास फैलता नहीं है. यह मार्केट में आसानी से मिल जाता है. इसके अलावा स्मज फ्री मस्कारा यूज करने से आपकी पलकें और हेवी दिखाई देने लगती हैं.
3. पलकों पर मस्कारा अप्लाई करने के बाद इसे अच्छी तरह से सूखने दें. फिर इन पर ब्रो जेल (Brow Gel) लगा लें. इस जेल को लगाने से मस्कारा पलकों पर अच्छी तरह से सेट हो जाता है. इसके बाद मस्कारा फैलने की आशंका बहुत कम हो जाती है. ब्रो जेल को अच्छी तरह से सूखने के लिए टाइम दें. इस दौरान पलकों को बिल्कुल टच न करें.

यह भी पढ़ें- Skin Care: जिंदगी का अहम हिस्सा है Face Mask, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें

ट्रेंड में है यह मस्कारा
आज-कल नीले रंग का मस्कारा काफी पसंद किया जा रहा है. आप भी इस ब्लू रंग के मस्कारा (Blue Mascara) का इस्तेमाल करके देखिए. यह कलर काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसके अलावा आज-कल नियोन मेकअप (Neon Makeup) भी काफी चलन में है. तो इसके लिए आप इस ब्लू मस्कारा के साथ कलरफुल लाइनर (Colorful Liner) भी अप्लाई कर सकती हैं. साथ ही ग्रीन, येलो और ब्लू लाइनर के अलावा कई कलर्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

इसके अलावा नियोन लाइनर के साथ न्यूड आईशैडो (Nude Eyeshadow) का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. आज-कल शादी व मेहंदी और हल्दी आदि कार्यक्रमों के लिए नियोन मेकअप काफी किया पसंद किया जा रहा है. आकर्षक और अलग दिखने के लिए आप भी नियोन आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें- घर पर बनाएं ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जो बढ़ाएंगे खूबसूरती और नहीं पड़ेंगे जेब पर भारी

आप भी मस्कारा को अपनी पलकों पर अप्लाई करते समय इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपनी आंखों को और आकर्षक बना सकती हैं.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news