सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद
Advertisement
trendingNow189181

सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.14 अंकों की तेजी के साथ 24,121.74 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 79.85 अंकों की तेजी के साथ 7,203.00 पर बंद हुआ।

मुंबई : लोकसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिल रहे स्पष्ट जनादेश के बीच देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए। दिन भर के कारोबार में दोनों सूचकांकों ने अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर को भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.14 अंकों की तेजी के साथ 24,121.74 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 79.85 अंकों की तेजी के साथ 7,203.00 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 365.94 अंकों की तेजी के साथ सुबह 24,271.54 पर खुला और 216.14 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 24,121.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,375.63 के ऐतिहासिक ऊपरी और 23,873.16 के निचले स्तर को छुआ। सेंसक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एसएसएलटी (11.11 फीसदी), एसबीआई (5.93 फीसदी), एक्सिस बैंक (5.60 फीसदी), भेल (5.25 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (5.15 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमख रहे टाटा स्टील (4.40 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (2.95 फीसदी), इंफोसिस (2.83 फीसदी), आईटीसी (2.81 फीसदी) और विप्रो (2.61 फीसदी)। निफ्टी 147.05 अंकों की तेजी के साथ 7,270.20 पर खुला और 79.85 अंकों यानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 7,203.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,563.50 के ऐतिहासिक ऊपरी और 7,130.65 के निचले स्तर को छुआ।
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 23,905.60 और 7,123.15 के तब तक के रिकार्ड ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था। दोनों सूचकांकों ने मंगलवार को क्रमश: 24,068.94 और 7,172.35 के रिकार्ड ऊपरी स्तर को छुआ था।
शुक्रवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप सूचकांक 125.62 अंकों की तेजी के साथ 7,765.72 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 94.64 अंकों की तेजी के साथ 7,885.76 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (5.97 फीसदी), बैंकिंग (4.39 फीसदी), बिजली (3.33 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.15 फीसदी) और तेल एवं गैस (2.65 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के पांच सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (2.22 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.85 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.39 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.27 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.97 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,380 शेयरों में तेजी और 1,430 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
(एजेंसी)

Trending news