वेलेंटाइन डे पर चुनें लाल रंग और बनें रचनात्मक
Advertisement
trendingNow177679

वेलेंटाइन डे पर चुनें लाल रंग और बनें रचनात्मक

वेलेंटाइन डे के मौके पर ज्यादातर महिलाएं लाल रंग की पोशाक पहनती हैं क्योंकि यह प्यार का रंग है। विशेषज्ञों की मानें तो काले रंग की छोटी पोशाक के साथ रूबी के आभूषण और लाल रंग की हाईहिल्स पहनने जैसे प्रयोग भी किए जा सकते हैं।

fallback

नई दिल्ली : वेलेंटाइन डे के मौके पर ज्यादातर महिलाएं लाल रंग की पोशाक पहनती हैं क्योंकि यह प्यार का रंग है। विशेषज्ञों की मानें तो काले रंग की छोटी पोशाक के साथ रूबी के आभूषण और लाल रंग की हाईहिल्स पहनने जैसे प्रयोग भी किए जा सकते हैं। कोको बूटिक की रचनात्मक निदेशक जैस्मीन केरावाला कुछ नुस्खे बताती हैं कि किस तरह वेलेंटाइन डे पर भीड़ से अलग दिखा जा सकता है।
-लाल रंग के आभूषण : अपनी काले रंग की छोटी पोशाक के साथ चमकीले रूबी के आभूषण- लटकती बालियां, कॉकटेल अंगूठी या कड़ा पहनिए। ये आपके रूप को और संवारेंगे।
-लाल रंग के स्टीलेटोज : अगर आप मौसम के मोनोक्रोम चलन पर चलना चाहते हैं, तो अपनी काले और सफेद रंग के पहनावे के साथ लाल रंग के स्टिलेटोज (ऊंची और पतली एड़ी के सैंडल) पहनें।
-लाल पतलून : आप लाल रंग की चुस्त पतलून पहन सकती हैं। इसके साथ आप बिना आस्तीन वाला ट्यूब टॉप और चंकी नेकपीस और बैलेट फ्लैट्स पहनें।
-लाल रंग की मैक्सी ड्रेस : आप रेड मैक्सी ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसके साथ तटस्थ स्टीलेटोज और कम से कम आभूषण पहनें।
-लाल एक्सेसरीज : लाल रंग का क्लच या बेल्ट भी अच्छे विकल्प हैं। (एजेंसी)

Trending news