कोर्ट ने रेड्डी की संपत्ति का ब्यौरा मांगा
Advertisement
trendingNow121905

कोर्ट ने रेड्डी की संपत्ति का ब्यौरा मांगा

सीबीआई की विशेष अदालत ने अवैध खनन के मामले में कर्नाटक के पूर्व पर्यटन मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी की गिरफ्तारी के समय जब्त किए हेलीकॉप्टर एवं महंगी कारों की कीमत को लेकर प्रमाणपत्र मांगा है।

हैदराबाद : सीबीआई की विशेष अदालत ने अवैध खनन के मामले में कर्नाटक के पूर्व पर्यटन मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी की गिरफ्तारी के समय जब्त किए हेलीकॉप्टर एवं महंगी कारों की कीमत को लेकर प्रमाणपत्र मांगा है। खनन कंपनी ओएमसी को लेकर अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआई ने आरोप लगाया था कि हेलीकॉप्टर और कारें ओएमसी के नाम पर मंगाई गई थीं और इन्हें रेड्डी और उनके परिवार के लोगों ने अवैध खनन से मिली रकम से खरीदी।
आकलन प्रमाण पत्र सौंपने का आदेश देने के साथ ही अदालत ने कहा कि मौजूदा समय के मुताबिक हेलीकॉप्टर और कारों की कीमत का पता लगाना जरूरी है। सूत्रों के मुताबिक आकलन प्रमाण पत्र के आधार पर अदालत मुचलका पर फैसला कर सकती है। (एजेंसी)

Trending news