पीएम मोदी से राहुल के गले मिलने पर बोले योगी- 'राहुल गांधी ने खुद माना कि वो पप्पू ही रहेंगे'
Advertisement

पीएम मोदी से राहुल के गले मिलने पर बोले योगी- 'राहुल गांधी ने खुद माना कि वो पप्पू ही रहेंगे'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है राहुल गांधी पप्पू थे और पप्पू ही रहेंगे. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के भाषण का जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने कल ही दे दिया, लेकिन इसके बाद आज बीजेपी के प्रमुख नेताओं ने राहुल गांधी पर हमले की कमान संभाली और इस सिसलिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है राहुल गांधी पप्पू थे और पप्पू ही रहेंगे. 

  1. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. 
  2. उन्होंने कहा है राहुल गांधी पप्पू थे और पप्पू ही रहेंगे.
  3. योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में एक रैली के दौरान ये बात कही.

योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में एक रैली के दौरान कहा कि ये महत्वपूर्ण होता है कि कोई व्यक्ति खुद को किस रूप में प्रस्तुत कर रहा है लेकिन राहुल गांधी ने तो खुद ही मान लिया है कि वो पप्पू ही रहेंगे. उन्होने कहा, 'उन्होंने (पीएम मोदी) खुद स्वीकार कर लिया है कि हम तो पप्पू ही हैं और पप्पू ही रहेंगे. यह भाव भी पूरे देश और दुनिया ने देखा है.' 

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वो जनता के साथ झूठी हमदर्दी दिखाती है, जबकि देश की अधिकांश समस्याएं कांग्रेस की ही देन हैं. उन्होंने कहा, 'देश ने घड़ियाली आंसू भी देखे हैं. संसद में क्या हुआ पूरी दुनिया ने देखा है. उनके व्यक्ति से अंतर पता चलता है.' 

उन्होंने कहा कि झूठ के पांव नहीं होते हैं. संसद के अंदर अविश्वास प्रस्ताव भारी बहुमत से गिरा है. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के नतीजों को आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत से जोड़ा. उन्होंने कहा, 'अविश्वास प्रस्ताव भारी बहुमत से गिरा है. ये अविश्वास प्रस्ताव 2019 के चुनावों की दृष्टि से एक बहुत बड़ा संकेत दे गया है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्त में एक बार फिर 2019 में हम भारी बहुमत से सरकार बनाकर भारत को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे.'

Trending news