अपनी खराब फिटनेस के कारण ही आशीष नेहरा को 7 से 8 साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा. अपने पूरे करियर के दौरान उनकी करीब 12 सर्जरी हुईं.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने की योजना बना रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आशीष नेहरा को चुना गया था. नेहरा ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टी-20 सीरीज खेली थी. इस बात की भी संभावना थी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाएगा, लेकिन आईपीएल में लगी चोट के कारण वह नहीं चुने गए. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफी 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए एक बार फिर नेहरा टीम इंडिया में शामिल हैं.
बता दें कि अपनी खराब फिटनेस के कारण ही आशीष नेहरा को 7 से 8 साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा. अपने पूरे करियर के दौरान उनकी करीब 12 सर्जरी हुईं. अकेली एड़ी में ही चार सर्जरी हुई, लेकिन नेहरा अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर मेरा बस चले तो मैं कुछ और सालों तक भारतीय टीम की ओर से खेलना चाहूंगा. लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि एक फास्ट बॉलर के लिए 38-39 साल की उम्र तक खेलना आसान नहीं होता. खासकर मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए. लेकिन मैं अब भी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं.
38 साल के आशीष नेहरा ही नहीं, इन दिग्गजों ने भी दी क्रिकेट में उम्र को मात
मुंबई रिपोर्ट में छपी एक खबर के मुताबिक, 38 वर्षीय तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर को होने वाले टी-20 मैच के बाद रिटायरमेंट लेने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस टी-20 के बाद दिल्ली का यह गेंदबाज अपने घरेलू मैदान में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. आखिर क्रिकेट में हर स्टार यही चाहता है कि उसकी विदाई सेलिब्रेशन के साथ हो. लेकिन हर क्रिकेटर इतना भाग्याशाली नहीं होता कि उसे अपने ही घरेलू मैदान में आखिरी मैच खेलने का मौका मिले.
नेहरा ने टीम में सिलेक्शन होने पर आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा-मैं सोशल मीडिया से कोसों दूर
हालांकि, आशीष नेहरा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयन को लेकर काफी विवाद हुआ. यह सवाल भी उठे कि दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह, सुरेश रैना और अमित मिश्रा की अनदेखी की गयी और नेहरा को चुना गया. चयनकर्ताओं ने 38 वर्षीय नेहरा के चयन को सही बताते हुए कहा कि नेहरा की फिटनेस शानदार है, संभवतः दिल्ली का यह तेज गेंदबाज सबसे फिट क्रिकेटर है.
नेहरा बोले- 7 साल मैदान से बाहर रहा तो समझ में आया भारत के लिए खेलने का मतलब
नेहरा के पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग भी नेहरा के पक्ष में सामने आए. उन्होंने कहा, यदि सचिन तेंदुलकर 40 साल की उम्र तक खेल सकते हैं तो नेहरा क्यों नहीं खेल सकते? नेहरा ने अब तक 17 टेस्ट, 120 वन डे और 26 टी-20 खेले हैं. इनमें नेहरा ने क्रमशः 44, 157 और 34 विकेट लिए हैं. रांची में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 और गुवाहाटी में हुए दूसरे टी-20 मैच में नेहरा नहीं खेल पाए हैं.
INDvsAUS : 'आशीष नेहरा को वापस बुला लिया, अजित आगरकर भी वापस आ रहे हैं!'
बता दें कि बता दें कि आशीष नेहरा इस समय टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में वह सात खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल चुके हैं. एक सीरीज में तो वह इंजमाम उल हक की कप्तानी में भी खेल चुके हैं. आशीष नेहरा मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं. इनके अलावा नेहरा ने महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में भी टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं.