भुवनेश्वर कुमार ने 15 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 26 रनों की पारी खेली.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (121) की शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (22 अक्टूबर) को वानखेड़े स्टेडियम में जारी पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने करियर का 200वां वनडे मैच खेल रहे कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए. अपनी पारी में कोहली ने 125 गेंदें खेलीं और नौ चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने अपने करियर का 31वां वनडे शतक पूरा किया. कप्तान के अलावा, इस पारी में दिनेश कार्तिक ने 37 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया.
सचिन तेंदुलकर को 'जीरो' देने वाले गेंदबाज ने पहली बार किया ये करिश्मा
विराट की शतकीय पारी के बावजूद एक ऐसा मौका भी आया, जब उन्हें भुवनेश्वर कुमार के सामने सिर झुकाना पड़ा और ऐसा विराट ने खुशी-खुशी किया. कोहली और भुवनेश्वर कुमार ने साउथी के पारी के अंतिम ओवर में पवेलियन लौटने से पहले कुछ शानदार शॉट खेले, जिससे टीम अंतिम आठ ओवर में 77 रन जोड़ने में सफल रही. इसी दौरान एक ऐसा वक्त आया जब टीम इंडिया के कप्तान भुवनेश्वर कुमार के सामने सिर झुकाते हुए नजर आए.
VIDEO : भुवी ने खेला ऐसा शॉट, मैदान पर ही लेट गए हार्दिक पांड्या
मैच में हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद मैदान पर कप्तान कोहली का साथ देने के लिए भुवनेश्वर कुमार आए. भुवनेश्वर कुमार ने 15 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 26 रनों की पारी खेली.
स्टीव स्मिथ की नजर में ये दोनों खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के बेस्ट गेंदबाज
अपनी इस पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने एक शानदार छक्का जड़ा, जिसके बाद न केवल गेंदबाज हैरान रह गया, बल्कि कोहली भी भुवी के सामने नतमस्तक हो गए.
बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 280 रन है. मैच की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार आउट हुए. साउथी की गेंद पर निकोल्स ने भुवी का कैच लपका.
ऐसा रहा मैच का रोमांच
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं सेंटनर और साउथी को एक-एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर चार जबकि टिम साउथी ने 73 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले एक वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की भारतीय पारी का स्कोर इस प्रकार रहा.
भारतीय पारी :
रोहित शर्मा (20) बोल्ट
शिखर धवन (09) लैथम और बोल्ट
विराट कोहली (121) बोल्ट और साउथी
केदार जाधव (12) सैंटनर
दिनेश कार्तिक (37) मुनरो और साउथी
महेंद्र सिंह धोनी ( 25) गुप्टिल और बोल्ट
हार्दिक पांड्या (16) विलियम्सन और बोल्ट
भुवनेश्वर कुमार (26) निकोल्स और साउथी
कुलदीप यादव (नाबाद 00)
अतिरिक्त : 14 (चार लेग बाई, 10 वाइड)
कुल योग : निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 280 रन
विकेट पतन : 1-16, 2-29, 3-71, 4-144, 5-201, 6-238, 7-270, 8-280
गेंदबाजी : साउथी 10-0-73-3 बोल्ट 10-1-35-4 मिल्ने 9-0-62-0 सैंटनर 10-0-41-1 ग्रैंडहोम 4-0-27-0 कोलिन मुनरो 7-0-38-0