PIC : ब्रेट ली ने ढूंढ निकाला सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा फैन
Advertisement
trendingNow1340883

PIC : ब्रेट ली ने ढूंढ निकाला सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा फैन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सचिन के सबसे बड़े फैन को खोज लिया है. अब सचिन को खुद ही फैसला लेना होगा कि वे उनके सबसे बड़े फैन हैं या नहीं. 

ब्रेट ली ने खोजा सचिन का सबसे बड़ा फैन (FILE PHOTO)

नई दिल्ली : 'क्रिकेट के भगवान' मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के यूं तो दुनिया में करोड़ों फैन है. शायद खुद सचिन के लिए भी यह कहना बेहद मुश्किल होगा कि उनका सबसे बड़ा फैन कौन हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सचिन के सबसे बड़े फैन को खोज लिया है. अब सचिन को खुद ही फैसला लेना होगा कि वे उनके सबसे बड़े फैन हैं या नहीं. सचिन तेंदुलकर के सभी दीवाने हैं. सचिन के दीवानों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तकरीबन हर उम्र के लोग शामिल हैं. सचिन भी खुद समय-समय पर अपने फैंस से मिलते हैं और उनका शुक्रिया भी अदा करते हैं. सचिन के ऐसे ही एक फैन सुधीर हैं, जो भारत के हर मैच में स्टेडियम में जरूर मौजूद होता है. सचिन के मैदान पर होने पर वह उन्हें चीयर करता है और मैदान पर नहीं होने पर उन्हें याद करता है, लेकिन सुधीर को टक्कर देने के लिए ब्रेट ली ने सचिन का एक नया फैन खोज निकाला है और कहा है कि वह सचिन का सबसे बड़ा फैन है. 

ब्रेट ली के बेटे को अपने पापा नहीं टीम इंडिया का यह स्टार है पसंद

दरअसल, ब्रेट ली ने अपने इंस्टग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक शख्स ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तस्वीर को अपनी छाती पर गुदवाया हुआ है. तस्वीर को शेयर करते हुए ब्रेट ली ने लिखा है कि- उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन को किया वादा निभा दिया है. साथ ही उन्होंने इस फोटो में सचिन को भी टैग किया है. इस फैन ने अपने दाएं हाथ के कंधे के पास छाती पर सचिन का टैटू गुदवाया हुआ है. 

VIDEO : ब्रेट ली के वो पांच खतरनाक बाउंसर, जब बल्लेबाजों को छोड़ना पड़ा था मैदान

बता दें कि ब्रेट ली इस टैटू को देखकर काफी खुश हुए और उन्होंने उस फैन से वादा किया था कि वे सचिन को ये तस्वीर जरुर दिखाएंगे. इस तरह ब्रेट ली ने सचिन के फैन से किए इस वादे को निभा दिया है. 

सचिन भी कर चुके हैं ब्रेट ली की तारीफ 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों की भिड़ंत सबसे रोमांचक लम्हों में शामिल हुआ करती थी और ऑस्ट्रेलिया के बेट्र ली ने जब संन्यास ले लिया है तब सीनियर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि तेज गेंदबाज के खिलाफ खेलने में लुत्फ आता था.

..जब ब्रेट ली ने चंद्रपॉल को किया अधमरा, देखें जानलेवा बॉलिंग्स के खतरनाक VIDEOS

तेंदुलकर ने टि्वटर पर लिखा था, ‘ब्रेटली (बिंगा) ली को इस नाम से भी जाना जाता है: तुम्हारे खिलाफ खेलने में मजा आता था. सफल करियर के लिए बधाई. आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए ब्रेट ली ने सचिन, शाहरुख को न्योता भेजा

ब्रेट ली ने भी पूरे सम्मान के साथ जवाब देते हुए कहा कि भारत के खिलाफ उन्हें हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पड़ा. उन्होंने टि्वटर पर लिखा था, ‘हां दोस्त इसमें काफी लुत्फ आया. पिच पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए धन्यवाद. निश्चित तौर पर तुमने मुझसे मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया.’

बता दें कि ब्रेट ली ने 13 साल के सफल अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद शुक्रवार को संन्यास ले लिया था.

ब्रेट ली भी हैं सचिन के फैन 

ब्रेट ली भी सचिन की जमकर तारीफ करते हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने कहा था कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हर तरह की गेंदबाजी यार्कर, गुडलैंथ, शार्ट पिच और स्पिन हर तरह के गेंदबाजी को खेलने में खेलने में माहिर थे.  

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इस साल के शुरू में स्पोर्टस्टार पर एक लेख लिखा था, जिसमें उन्होंने सचिन के लिए गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक के बारे में बात की थी. उन्हों ने ने लिखा था, "मेरे विचार से वह सभी समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. जैसे दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को खेल के महानतम ऑलराउंडर होने का दर्जा है."

उन्होंने लिखा था कि सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने कहा, 'सचिन तेंदुलकर की सबसे बड़ी खासियत थी कि वो 'वी' आकार में अविश्वसनीय शॉट खेलते थे.'

ब्रेट ली ने भारत और खासकर तेंदुलकर के खिलाफ बहुत क्रिकेट खेला है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तेंदुलकर को 14 बार अपना शिकार बनाया है. ली ने 221 वन-डे और ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैच खेलने के बाद साल 2012 में क्रिकेट से संन्यास लिया. उन्होंने वन-डे में 380 और टेस्ट क्रिकेट में 310 विकेट लिए हैं. ली ने गेंदबाज होते हुए भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 से अधिक रन बनाएं हैं.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Trending news