इस टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर जमकर निशाना साधा था.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का टीम इंडिया ने विजयी आगाज कर दिया है. चेन्नई में हुए पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों की करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ उसने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (79) और हार्दिक पांड्या (83) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे, लेकिन जैसे ही भारत की पारी खत्म हुई बारिश आ गई. बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 21 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने कोहली को बताया 'स्वीपर', भारत-पाक फैंस ने मिलकर दिया करारा जवाब
यूं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में अक्सर मैदान पर खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग और जुबानी जंग देखने को मिलती है, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है.
कोहली को 'स्वीपर' बताने वाले ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने पूछा- कौन हैं सचिन?
पहले ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने विराट कोहली को 'स्वीपर' बताया था. इसके बाद इस पत्रकार ने सचिन को लेकर एक फोटो और ट्वीट किया. डेनिस ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे एक टीशर्ट पहनकर खड़े हैं और इस टीशर्ट पर लिखा है- सचिन कौन?
इन सबके बाद अब एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स ने टीम इंडिया के खिलाफ 'जुबानी जंग' छेड़ दी है. चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद डीन जोन्स ने ट्वीट किया कि, भारत को मैच जीतने के लिए थोड़ी बारिश की जरुरत थी... ओके, अब अगले मैच की तरफ.
So I see India needed a bit of rain to win that game. Ok ... bring on Game 2 @StarSportsIndia #Wearecoming #INDvAUS
— Dean Jones (@ProfDeano) September 18, 2017
लेकिन भारतीय फैंस को डीन जोन्स का यह तंज पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
Another brain fade moment for another Australian
— Charan Raj (@Charanrajck) September 18, 2017
Rains are always good for the team batting second, U shud hv some cricketing knowledge to know that which I am afraid u don't. #INDvsAUS
— Varun Garg (@IamV_Garg) September 18, 2017
If u would have played football u would have made a great defender
— the_silly_point (@the_silly_point) September 18, 2017
What crap. R u serious. Hope u watched the game. India won it comprehensively
— Romil Shukla (@RomilShukla) September 18, 2017
Sir you should take advice from specialists to improve your "digestion" problem
— Vijay (@Im_VD04) September 18, 2017
So Australians always need some excuse to accept the loss . Come on uncle, be brave
— Akshay VK18 Sharma (@akshaypasu) September 18, 2017
Visit your nearest psychiatrist asap...or else things could get worse..
— Shubham Jain (@shubham_jain24) September 18, 2017
So I see #Australia struggled to bat 21 overs. I wonder how long would they survive in a 50 over game #AUSvIND #INDvAUS #INDvAUS
— Kaukab Abid (@Kaukab_Abid) September 18, 2017
After 5-0 prof will b like " India need home soil to win against mighty Aussi"
— Rohan(De other side) (@xena_pulse) September 18, 2017
बता दें कि इसी साल हुई टेस्ट सीरीज में भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग के कई मामले सामने आए थे. इस टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर जमकर निशाना साधा था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को 'घमंडी' बताया था और कहा था कि वे बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे हैं.