27 लाख का जुर्माना मांगने वाली रेलवे ने हरमनप्रीत को किया पदमुक्त, अब पंजाब पुलिस से जुड़ेंगी
Advertisement
trendingNow1375817

27 लाख का जुर्माना मांगने वाली रेलवे ने हरमनप्रीत को किया पदमुक्त, अब पंजाब पुलिस से जुड़ेंगी

 भारतीय रेलवे ने भारतीय महिला ट्वेंटी20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनके पद से मुक्त कर दिया है. हरमनप्रीत कौर अब एक मार्च को पंजाब पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर तैनात होंगी.

हरमनप्रीत ने जब रेलवे की नौकरी छोड़ना चाहा, तब रेलवे ने उन पर 27 लाख का जुर्माना लगाया था (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ : भारतीय महिला ट्वेंटी20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक मार्च को पंजाब पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर तैनात होंगी. यह तभी संभव हो सका जब भारतीय रेलवे ने हरमनप्रीत को उनके पद से मुक्त कर दिया क्योंकि यह खिलाड़ी पंजाब पुलिस से जुड़ना चाहती थी. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस मामले को रेलवे मंत्रालय के समक्ष उठाया था और हरमनप्रीत को पदमुक्त करने के लिये उनकी बांड शर्तों में ढील की बात कही थी ताकि वह पंजाब में डीएसपी पद से जुड़ सकें. 

  1. हरमनप्रीत ने महिला वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में 171 रन बनाए थे
  2. रेलवे ने हरमनप्रीत को अच्छे खेल का ईनाम देते हुए नौकरी दी थी
  3. हरमनप्रीत को नई नौकरी पंजाब पुलिस ने ऑफर की थी

हरमनप्रीत मोगा निवासी हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे ने सरकार को अमरिंदर के अनुरोध को स्वीकार करने की सूचना पत्र के जरिये भेज दी है. भारतीय रेलवे से जुड़ने संबंधित बांड के अनुसार यह क्रिकेटर उनके साथ पांच साल का अनुबंध पूरा करने से पहले पदमुक्त नहीं हो सकती थीं. इसके हिसाब से अगर वह ऐसा करना चाहती तो उन्हें पांच साल का वेतन लौटाना पड़ता.

हरमनप्रीत पश्चिम रेलवे में कार्यालय अधीक्षक के तौर पर तीन साल पूरे कर चुकी थीं. उन्होंने पिछले साल रेलवे से इस्तीफा दे दिया था. पंजाब पुलिस के साथ डीएसपी पद के लिये उनका मेडिकल परीक्षण पहले ही पूरा हो गया था लेकिन भारतीय रेलवे ने उन्हें पदमुक्त नहीं किया था जिससे वह पंजाब पुलिस से नहीं जुड़ सकीं.

कभी छेड़छाड़ करने वाले लड़कों को पीट देती थी यह लड़की, अब बनी ताइक्वांडो की ‘सिल्वर गर्ल’

मुख्यमंत्री ने भारतीय रेलवे के इस कदम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य को गर्व है कि हरमनप्रीत अब इसके पुलिस बल का हिस्सा होंगी. अमरिंदर ने केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया. मुख्यमंत्री ने महिला विश्व कप 2017 में शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल जुलाई में हरमनप्रीत को डीएसपी पद की पेशकश की थी.

27 लाख का मांगा था जुर्माना
भारतीय रेलवे ने हरमनप्रीत को अच्छे खेल का ईनाम देते हुए नौकरी दी थी. हालांकि इसमें शर्त रखी गई थी उन्हें कम से कम पांच साल ड्यूटी करनी होगी. हरमनप्रीत ने करार तोड़ते हुए महज तीन साल में ही रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण रेलवे ने उनपर 27 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया हरमनप्रीत को नई नौकरी पंजाब पुलिस ने ऑफर की थी. वहां उन्हें डीएसपी का पद दिया गया. इसी वजह से उन्होंने भारतीय रेलवे की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. हालांकि रेलवे ने शर्त रखी थी कि जब तक वह जुर्माने राशि नहीं जमा कराती हैं, तब तक इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा.

सचिन तेंदुलकर ने बताया क्यों खास है टी20 मुंबई लीग

हरमनप्रीत का भी आरोप था कि रेलवे ने उन्हें करीब 5 महीने से सैलरी भी नहीं दी. हरमनप्रीत ने महिला विश्व कप-2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार 171 रनों की पारी खेलते हुए भारत को फाइनल में पहुंचा दिया था.
(इनपुट भाषा)

Trending news