ये कैसा न्याय? ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर, उससे खराब रिकॉर्ड वाला बन गया उपकप्तान
Advertisement
trendingNow12344125

ये कैसा न्याय? ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर, उससे खराब रिकॉर्ड वाला बन गया उपकप्तान

IND vs SL Squad: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.

ये कैसा न्याय? ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर, उससे खराब रिकॉर्ड वाला बन गया उपकप्तान

IND vs SL Squad: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. रोहित के संन्यास लेने के बाद नए कप्तान को चुनने की बारी थी. इसके लिए हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे था. वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम के उपकप्तान थे. इसके बावजूद वह कप्तान नहीं बन पाए. नए कोच राहुल द्रविड़ और सेलेक्शन कमेटी ने सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी. वनडे की कमान अभी रोहित के हाथों ही है.

सेलेक्शन कमेटी ने चौंकाया

सेलेक्शन कमेटी ने एक और चौंकाने वाला फैसला लिया. उसने टी20 और वनडे में शुभमन गिल को उपकप्तान बना दिया. हार्दिक पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उपकप्तान थे. इस फॉर्मेट में भी उन्हें निराशा हाथ लगी. गिल को उपकप्तानी सौंपने से कई लोग हैरान हैं. उनसे सीनियर खिलाड़ी टीम में हैं, लेकिन कोच और सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें वरीयता दी है. केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक को इग्नोर किया गया.

ये भी पढ़ें: धोनी को लेकर ये क्या बोल गया पाकिस्तानी? हरभजन सिंह भड़के, फिर सरेआम कर दिया बेइज्जत

ऋतुराज आउट, गिल पर मेहरबानी

सेलेक्शन कमेटी के एक फैसले की काफी आलोचना हो रही है. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन वह अपनी जगह को नहीं बचा पाए. यहां तक कि टी20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड शुभमन गिल से भी बेहतरीन हैं. इसके बावजूद वह नहीं चुने गए. एक तरफ ऋतुराज का सेलेक्शन नहीं हुआ और दूसरी ओर उनसे खराब रिकॉर्ड वाले शुभमन को उपकप्तान बना दिया गया.

ये भी पढ़ें: Team India: हार्दिक पांड्या से क्यों छिन गया कप्तान बनने का मौका? सामने आई ये बड़ी वजह

ऋतुराज vs शुभमन रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो ऋतुराज ने 23 मैचों में 623 रन बनाए हैं. उनका औसत 39.56 और स्ट्राइक रेट 143.54 का रहा है. ऋतुराज के नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक है. दूसरी ओर, शुभमन गिल ने 19 मैचों में 505 रन बनाए हैं. उनका औसत काफी खराब है. गिल ने 29.71 की औसत से रन बनाए हैं. यहां तक कि वह स्ट्राइक रेट में भी ऋतुराज से पीछे हैं. गिल का स्ट्राइक रेट इस फॉर्मेट में 139.50 का है.

ये भी पढ़ें: गंभीर के कोच बनने से मची उथल-पुथल, फिर भी टीम इंडिया को होंगे ये 3 बड़े फायदे

श्रीकांत ने भी कसा तंज

भारत के वर्ल्ड कप विजेता क्रिस श्रीकांत ने ऋतुराज को बाहर करने वाले सेलेक्शन कमेटी की आलोचना की है. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''ऋतुराज टी20 के लिए एक स्वभाविक विकल्प हैं. ऋतू को अब अधिक रन बनाना चाहिए और चयनकर्ताओं को उसे देखना चाहिए, क्योंकि हर कोई शुबमन गिल नहीं है, जिनकी राशि अच्छी है.''

Trending news