Team India: हार्दिक पांड्या से क्यों छिन गया कप्तान बनने का मौका? सामने आई ये बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow12344044

Team India: हार्दिक पांड्या से क्यों छिन गया कप्तान बनने का मौका? सामने आई ये बड़ी वजह

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. हार्दिक पांड्या अब टीम के उपकप्तान भी नहीं हैं. BCCI ने श्रीलंका के लिए घोषित भारतीय टीम में शुभमन गिल को टी20 और वनडे दोनों का कप्तान बनाया गया है. हार्दिक पांड्या वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा वनडे टीम में कप्तान हैं. 

Team India: हार्दिक पांड्या से क्यों छिन गया कप्तान बनने का मौका? सामने आई ये बड़ी वजह

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. हार्दिक पांड्या अब टीम के उपकप्तान भी नहीं हैं. BCCI ने श्रीलंका के लिए घोषित भारतीय टीम में शुभमन गिल को टी20 और वनडे दोनों का कप्तान बनाया गया है. हार्दिक पांड्या वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा वनडे टीम में कप्तान हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भारत के बाएं हाथ के पेसर प्रदीप सांगवान ने बात की.

पांड्या से क्यों छिन गया कप्तान बनने का मौका?

प्रदीप सांगवान ने इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए करीब से देखा है. प्रदीप सांगवान ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक अच्छे कप्तान हैं. हालांकि हार्दिक के साथ पिछले कुछ समय से उनकी बैक को लेकर समस्या चल रही है. इसलिए उनकी फिटनेस को देखते हुए कहीं ना कहीं चयन समिति ने यह फैसला लिया होगा.

फिटनेस भी मायने रखती है

प्रदीप सांगवान ने कहा कि फिटनेस को छोड़ दिया जाए तो हार्दिक पांड्या एक अच्छे और स्मार्ट कप्तान है. उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस को विजेता भी बनाया है और दूसरे सीजन में फाइनल में पहुंचे, लेकिन फिटनेस भी मायने रखती है, इसी वजह से चयन समिति यह मानदंड भी देखती है.

मुश्किल दौर से गुजर रहे पांड्या

बता दें कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की टीम से मुंबई इंडियंस में आ गए थे. उन्होंने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली थी. इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. बाद में हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. हार्दिक पांड्या अपने निजी जीवन में भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. 

हार्दिक पांड्या का हुआ तलाक 

हार्दिक पांड्या ने 18 जुलाई को अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ अलग होने की औपचारिक घोषणा कर दी थी. प्रदीप सांगवान लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 178 विकेट चटकाए हैं. वह 102 टी20 मैचों में 104 विकेट ले चुके हैं.

Trending news