Team India: गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया में उथल-पुथल मचनी शुरू हो गई है. गौतम गंभीर ने कोच बनते ही कई बड़े फैसले लिए हैं. सूर्यकुमार यादव को भारत का नया टी20 कप्तान बना दिया गया है. रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.
Trending Photos
Team India: गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया में उथल-पुथल मचनी शुरू हो गई है. गौतम गंभीर ने कोच बनते ही कई बड़े फैसले लिए हैं. सूर्यकुमार यादव को भारत का नया टी20 कप्तान बना दिया गया है. रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. हार्दिक पांड्या से वनडे और टी20 टीम की उपकप्तानी छीन ली गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए बुलाया गया है. शुभमन गिल को वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान बना दिया गया है. गौतम गंभीर के इन बड़े फैसलों ने भारतीय क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. हालांकि गौतम गंभीर के कोच रहते टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा मिलेगा. आइए एक नजर डालते हैं कि टीम इंडिया को कौन से 3 बड़े फायदे मिलेंगे.
1. वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम तैयार करेंगे गंभीर
मौजूदा समय में भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दो बड़े स्टार खिलाड़ियों पर ही निर्भर है. गौतम गंभीर अपनी कोचिंग में भविष्य के वो बड़े खिलाड़ी तैयार करेंगे, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया की रीड की हड्डी बनेंगे. भविष्य में विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास भी लेते हैं तो टीम इंडिया के पास उनके बैकअप खिलाड़ियों का ऑप्शन होगा. गौतम गंभीर अपनी कोचिंग में भारतीय टीम के लिए कई बड़े मैच विनर तैयार कर सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया सिर्फ एक या दो बड़े खिलाड़ियों के भरोसे ही चलेगी.
2. साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेगा भारत
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में तो टेस्ट सीरीज दो बार जीत चुकी है, लेकिन साउथ अफ्रीका में उसने कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. गौतम गंभीर के कोचिंग करियर का सबसे बड़ा इम्तिहान साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतना होगा. इसके अलावा भारतीय टीम ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में भी लंबे समय से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. गौतम गंभीर की वजह से टीम इंडिया में और भी आक्रामकता आएगी जो उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की धरती पर सफेद कपड़ों की क्रिकेट में कामयाबी दिला सकती है. गौतम गंभीर के कोचिंग करियर के दौरान विदेशी धरती पर टीम इंडिया के जीत का रिकॉर्ड सुधर सकता है.
3. ICC ट्रॉफी जीतेगा भारत
गौतम गंभीर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स जीतने का तरीका सिखाएंगे. गौतम गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मैच विनिंग पारियां खेलकर टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताई थी. गौतम गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन बनाए थे. वहीं, 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ 97 रन बनाए थे. गौतम गंभीर को वो हुनर पता है कि वर्ल्ड कप फाइनल जैसे बड़े मैचों में दबाव को कैसे हैंडल करना है. गौतम गंभीर के कोच रहते टीम इंडिया वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.