India Semifinal Scenario: इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका...सेमीफाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला? जानें पूरा गणित
Advertisement
trendingNow12306455

India Semifinal Scenario: इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका...सेमीफाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला? जानें पूरा गणित

India vs Australia T20 World Cup 2024 India Semifinal Scenario: भारतीय टीम सोमवार (24 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में खेलेगी. इस मैच से यह फैसला हो जाएगा कि ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में कौन सी टीम क्वालीफाई करेगी.

India Semifinal Scenario: इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका...सेमीफाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला? जानें पूरा गणित

India vs Australia T20 World Cup 2024 India Semifinal Scenario: भारतीय टीम सोमवार (24 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में खेलेगी. इस मैच से यह फैसला हो जाएगा कि ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में कौन सी टीम क्वालीफाई करेगी. इंग्लैंड ने अमेरिका और साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान इस बात पर है कि अगर भारतीय टीम मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में किससे खेलेगी. 

भारत के पास बदला लेने का मौका

सेंट लूसिया में होने वाला यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है. अगर बारिश नहीं हुई तो भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका रहेगा. इसके अलावा टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार का बदला लेना भी चाहेगी. अब देखना है कि रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट करने में सक्षम हो पाती या नहीं.

ऑस्ट्रेलिया हो जाएगा बाहर?

अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम आज मैच हार जाती है या बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है. बशर्ते अफगानिस्तान की टीम 25 जून को अपने मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दे. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो जाएगी. अफगानिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें: Irfan Pathan : T20 वर्ल्ड कप के बीच हुआ बड़ा हादसा, इरफान पठान के 'करीबी' की पूल में डूबने से मौत

इंग्लैंड से हो सकता है सेमीफाइनल

अगर भारत 24 जून को ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो रोहित शर्मा की टीम ग्रुप 1 में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह पक्की कर लेगी. इससे 27 जून को गुयाना में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड के खिलाफ एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Watch: वेस्टइंडीज की हार का सबसे बड़ा गुनहगार बना दिग्गज, धोनी के जैसी फूटी किस्मत, वीडियो वायरल

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल?

अगर ऑस्ट्रेलिया इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत को हरा देता है और नेट रनरेट के मामले में भी पछाड़ने में सफल रहता है, तो रोहित शर्मा की टीम ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर रह सकती है. बशर्ते अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज न कर सके. इस स्थिति में भारत 27 जून को त्रिनिदाद और टोबैगो में ग्रुप 2 के टॉपर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा.

Trending news