इस समय वेस्टइंडीज के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर 43 वर्षीय शिवनारायण चंद्रपॉल और उनके 21 साल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल की.जोड़ी काफी लंबे समय से सुर्खियों में चल रही है. हाल ही में यह जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आई जब एक मैच के दौरान एक बार फिर दोनों साथ खेलते दिखे और उनमें से एक रनआउट हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में दो भाइयों की जोड़ी बहुत देखी होगी. यहां तक कि जुड़वां भाइयों की जोड़ी को भी एक साथ खेलते देखा होगा, लेकिन पिता पुत्र की जोड़ी को एक साथ खेलते देखने का संयोग कम ही देखने को मिलता है. इस समय वेस्टइंडीज में एक पिता पुत्र की जोड़ी काफी लंबे समय से सुर्खियों में चल रही है. ये जोड़ी है वेस्टइंडीज के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर 43 वर्षीय शिवनारायण चंद्रपॉल और उनके 21 साल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल की. हालांकि पिता पुत्र की जोड़ी काफी समय से गुयाना की ओर से खेल रही है, लेकिन हाल ही में यह जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आई जब एक मैच के दौरान एक बार फिर दोनों साथ खेलते दिखे और उनमें से एक रनआउट हो गया.
यह वाक्या है रीजनल सुपर 50 लिस्ट ए टूर्नामेंट का. गुरूवार को एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउण्ड पर इस सुपर 50 कप का दूसरा सेमीफाइनल गुयाना और विंडवर्ड आइलैंड्स के बीच केला जा रहा था. गुयाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद किया. दोनों पिता पुत्र गुयाना की ही ओर से खेल रहे थे पहली पारी में विंडवर्ड आइलैंड्स ने निर्धारित पचास ओवर में सात विकेट खोकर 286 रन बनाए.
Tagenarine Chanderpaul was run out at non-striker's end during yesterday's Super50 Semi-Final.
Batsman at the striker's end is his Father Shivnarine Chanderpaul. #Super50 pic.twitter.com/E1IKuDCPCM— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 23, 2018
इसके जवाब में गुयाना की शुरुआत खराब रही पहले ही ओवर में उनके ओपनर सी हेमराज केवल चार रन के निजी स्कोर पर ही विकेट के पीछे कैच दे बैठे. इसके बाद लोगों को एक बार फिर पिता पुत्र की जोड़ी को खेलते देखने का मौका मिला.
27 लाख का जुर्माना मांगने वाली रेलवे ने हरमनप्रीत को किया पदमुक्त, अब पंजाब पुलिस से जुड़ेंगी
लेकिन लोगों को इन्हें साथ खेलते देखने का ज्यादा समय तक मौका नहीं मिला पांचवे ही ओवर की चौथी गेंद पर तेजनारायण रन आउट हो गए. वे केवल 12 गेंदों का सामना कर सके जिसमें उन्होंने 12 ही रन बनाए. लेकिन पिता के सामने बेटे के रन आउट होने की यह अनोखी घटना इतिहास में दर्ज हो गई. उस समय विंडवर्ड आइलैंड्स की ओर से आरडी जॉन गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने बल्लेबाजी कर रहे थे शिवनारायण चंद्रपॉल. नॉन स्कट्राइकर एंड पर खेल रहे थे शिव के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल.
पिता के सामने बेटा हुआ रन आउट
पांचवे ओवर की चौथी गेंद पर जब शिवनारायण ने स्ट्रेट ड्राइव मारा तो उस समय तेज नारायण क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे. गेंद को सामने की ओर जाते देख तेजनारायण वापस लौटे लेकिन उनसे पहले ही गेंद गेंदबाज के हाथों को छू कर नॉनस्ट्राइकर एंड वाले स्टंप्स पर लग गई और इस तरह से बेटा रन आउट हो गया.उस समय गुयाना की टीम केवल 20 ही रन बना सकी थी.
सचिन तेंदुलकर ने बताया क्यों खास है टी20 मुंबई लीग
हालांकि रन आउट की यह घटना पहली बार ही हुई है लेकिन पिता पुत्र की यह जोड़ी काफी समय से साथ खेल रही है. अभी साल भर पहले ही गुयाना की ओर से खेलते हुए दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. सबीना पार्क में खेले जा रहे चार दिवसीय मैच में जमैका के खिलाफ एक ओर जहां शिवनाराण चंद्रपॉल ने 57 रनों की पारी खेली, वहीं उनके बेटे ने 58 रन बनाए.
क्रिकेट इतिहास में यह पहली पिता पुत्र की जोड़ी नहीं है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़ों का बात करें, तो इस पिता-पुत्र की जोड़ी ने 86 साल पुरानी याद दिलाती है. 86 साल पहले पिता पुत्र की जोड़ी ने सेंचुरी बनाई थी. यह बात 1931 की है. नॉटिंघमशायर की ओर से वॉरविकशायर के खिलाफ खेलते हुए जॉर्ज गन और वरनॉन गन ने शतक बनाए थे. उस मैच में 53 वर्षीय पिता जॉर्ज ने 183 और बेटे वरनॉन ने नाबाद 100 रन बनाए थे.
अब कनाडा में भी होगा आईपीएल जैसा टी20 टूर्नामेंट, मिली आईसीसी की स्वीकृति
उससे पहले नवंबर 2015 में शिवनारायण और तेजनारायण सुर्खियों में आए थे. तब दोनों ने एक साथ गांधी यूथ ऑर्गनाइजेशन की ओर से खेलते हुए ट्रांसपोर्ट स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 40 ओवरों के एक मैच में 256 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी की थी. इस मैच में पिता शिवनारायण ने 143 और उनके बेटे तेजनारायण ने 112 रनों की पारी खेली थी.