KKR का सबसे महंगा खिलाड़ी चोटिल, IPL से पहले क्रिस लिन ने बढ़ाई शाहरुख की चिंता
Advertisement
trendingNow1375382

KKR का सबसे महंगा खिलाड़ी चोटिल, IPL से पहले क्रिस लिन ने बढ़ाई शाहरुख की चिंता

चोट के कारण लिन पाकिस्तान प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं और उनका इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना संदिग्ध है.

क्रिस लिन अब आईपीएल में खेल पाएंगे कि नहीं इस पर संदेह है. फोटो : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

ऑकलैंड : ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस लिन ट्राइ टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के बुधवार को खिलाफ खेले गए फाइनल मैच चोटिल हो गए और उनकी इस चोट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की चिंता बढ़ा दी है. ईडन पार्क में बुधवार को खेले गए मैच में आस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के माध्यम से जीत हासिल की, लेकिन इस मैच में लिन के कंधे पर चोट लग गई.

  1. नाइट राइडर्स की टीम ने लिन को ऑक्शन में 9.6 करोड़ में खरीदा था
  2. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में लगी चोट
  3. आईपीएल के 11वें संस्करण में क्रिस लिन केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं

इस चोट के कारण लिन पाकिस्तान प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं और उनका इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना संदिग्ध है. लिन इसमें खेल पाएंगे या नहीं, इस सम्बंध में अभी हालांकि कोई घोषणा नहीं हुई है.

8 साल बाद लौटा फिरकी' का दौर, इस बार वॉर्न-मुरली नहीं ये हैं 'स्पिनबाज'

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए पिछले माह हुई नीलामी में लिन शाहरुख खान की टीम नाइट राइडर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. नाइट राइडर्स ने लिन को इस नीलामी में लगभग 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में उनका चोटिल होना टीम के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि आईपीएल की शुरुआत के अधिक समय शेष नहीं रह गया है.

ICC रैंकिंग में नंबर 1 कौन, ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान, फिर दूर हुआ कन्फ्यूजन

आईपीएल फ्रैंचाइजी नाइट राइडर्स ने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है और रोमांचक बात यह है कि लिन को टीम की कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. क्रिस लिन (Chris Lynn)  को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ऑक्शन में 9.6 करोड़ में खरीदा था. 27 साल का ये खिलाड़ी टीम की ओर से कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. क्योंकि कोलकाता की टीम ने इस ऑक्शन में वैसे भी किसी ऐसे खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया था, जिसे वह निर्विवादित रूप से टीम की कमान सौंप सके. ऐसे में टीम के मालिक शाहरुख खान समेत टीम मैनेजमेंट की चिंताएं उनकी चोट से बढ़ गई होंगी.

Trending news