एम एस धोनी के आने से पहले अजिंक्य रहाणे (5), कप्तान विराट कोहली (0), मनीष पांडे (0), रोहित शर्मा (28) आउट होने वाले बल्लेबाज थे. धोनी के इस मैदान पर आते है स्टेडियम में एक अलग माहौल बन गया.
Trending Photos
नई दिल्ली : क्रिकेट जगत के दो कड़े प्रतिद्वंद्वी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहती हैं, लेकिन दोनों टीमें इस बात से वाकिफ हैं कि यह आसान नहीं है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की. टीम में वापसी करते ही नाथन कूल्टर-नाइल ने अपना दम भी दिखा दिया है. कूल्टर की गेंदबाजी ने भारत के शुरुआती 3 बल्लेबाजों को 6 ओवर तक पवेलियन भेज दिया था. इस तरह पहले तीन अहम विकेट झटक कर कूल्टर ने टीम इंडिया की कमर तोड़ कर रख दी थी.
VIDEO : ग्लैन मैक्सवेल ने हवा में उड़कर लपका विराट का अविश्वसनीय कैच
इसके बाद चौथा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा, जिसके बाद मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी आए. धोनी के आने से पहले अजिंक्य रहाणे (5), कप्तान विराट कोहली (0), मनीष पांडे (0), रोहित शर्मा (28) आउट होने वाले बल्लेबाज थे. धोनी के इस मैदान पर आते है स्टेडियम में एक अलग माहौल बन गया. पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी के नारे लगने लगे.
'डबल सेंचुरी' के बाद स्मिथ के इस 'मास्टर प्लान' के सामने फेल हुए कोहली
धोनी का दूसरा घर चेन्नई
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम दूसरे घर की तरह है. आईपीएल में धोनी ने चेन्नई के लिए चेन्नई में क्या किया है, इससे हर कोई वाकिफ है. चेन्नई में खेले 5 अंतराष्ट्रीय वनडे मैचों में धोनी ने 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाए है, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. धोनी भी अपने इस पसंदीदा ग्राउंड पर खेलने के लिए हमेशा ही बेताब रहते हैं. श्रीलंका में धोनी की फॉर्म शानदार रही थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं.
The King returns to Chennai #TeamIndia #IndvAus pic.twitter.com/p8sd5RtamH
— BCCI (@BCCI) September 17, 2017
सोशल मीडिया पर ऐसा हुआ WELCOME
Mahi marega.
— Jaydeep Aswar (@aswarjaydeep55) September 17, 2017
Champion
— Aamir Khan (@Aamir_khan04) September 17, 2017
Thala Returns to Chennai After 2 Long Years
— Johns (@johnsbennymsd) September 17, 2017
Captain forever @BCCI @msdhoni
— Pavankumar Chella (@impavan77) September 17, 2017
The way chennai people welcome their most loveable #son the #thala @msdhoni it's just #awesome.
This is the connection between chennai & ms— (@madhu7781) September 17, 2017
.@msdhoni's homecoming Chennai is Dhonnai! TN is Dhoni Nadu! Time to make #Thala Chief Minister! #MyCaptainForever @ChennaiIPL #INDvsAUS
— Anju Chandel (@AnjuChandel) September 17, 2017
Crowd chanting Dhoni Dhoni!!! Aww Chepauk luvs Mahi! They luv him so much... And i like everyone who luvs #Dhoni ... Luv u Chepauk #INDvAUS
— MSDian (@LuvUMahi9) September 17, 2017
Chennai is @msdhoni's second home. His kingdom! pic.twitter.com/wfMFl522gN
— BCCI (@BCCI) September 17, 2017
King of Chepauk Mahendra Singham Dhoni walks in to bat after 695 days#INDvAUS #Dhoni pic.twitter.com/Spb13PZegp
— MS Dhoni Fans #Dhoni (@msdfansofficial) September 17, 2017
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम हाल ही में श्रीलंका को उसके घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0, पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 और एक मात्र टी-20 मैच में परास्त कर स्वदेश लौटी है.चार बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया हर लिहाज से भारत का मुकाबला करने का दम रखती है.
जो खिलाड़ी अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर मैच में 68 रन बना रहा था, इस मैच में वो भी फेल
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया था. धोनी इस सीरीज में 5 वनडे मैचों में 4 बार बल्लेबाजी के लिए उतरे और हर बार नॉट आउट रहे थे. यही नहीं धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ इसी सीरीज के दौरान वनडे में 100 स्टम्पिंग करने वाला दुनिया का पहला विकेटकीपर बनने और 300 वनडे खेलने वाला छठा भारतीय क्रिकेटर बनने की उपलब्धि हासिल की थी.
चेन्नई के चेपॉक में 30 साल बाद आमने-सामने हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में जब इससे पहले आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ वनडे मैच खेला था तब विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ का जन्म भी नहीं हुआ था जबकि रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर दुधमुंहे बच्चे थे. अब यह 30 साल में पहला अवसर है जबकि वे चेपॉक पर सीमित ओवरों का कोई मैच खेल रहे हैं. इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर खेला गया एकमात्र वनडे मैच नौ अक्टूबर 1987 को खेला गया था. यह चेपॉक पर खेला गया पहला वनडे मैच भी था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)