Glenn Maxwell: ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए एक बार फिर फ्लॉप शो देखे को मिला. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ने मौजूदा सीजन में लगातार खराब प्रदर्शन किया है.
Trending Photos
Glenn Maxwell IPL 2024: ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए एक बार फिर फ्लॉप शो देखे को मिला. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ने मौजूदा सीजन में लगातार खराब प्रदर्शन किया है. वह 2 मुकाबलों में खाता नहीं खोल पाए हैं. उन्होंने चार मैचों में 0, 3, 28 और 0 का स्कोर किया है. उनके खराब खेल ने आरसीबी के प्रदर्शन को प्रभावित किया है. टीम 4 में से सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई है.
आरसीबी की फ्लॉप बल्लेबाजी
सीजन से पहले आरसीबी को सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम वाली टीमों में से एक माना जा रहा था, लेकिन अब तक बेंगलुरु की टीम ने अपने प्रशंसकों को निराश किया है. भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने ग्लेन मैक्सवेल की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मैक्सवेल सिर्फ अपनी सैलरी लेते हैं. टीम के लिए प्रदर्शन नहीं करके वह आरसीबी का भरोसा तोड़ रहे हैं. लखनऊ की टीम में मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ 28 रन से जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: मयंक यादव की रफ्तार का कहर, फेंक दी इस सीजन की सबसे तेज गेंद, मैक्सवेल और ग्रीन को किया चारों खाने चित
अनुज रावत को भी निशाने पर लिया
मनोज तिवारी ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ''आरसीबी को हमेशा एक बल्लेबाजों से भरी टीम के रूप में देखा गया है, लेकिन इस समय ना बल्लेबाज रन बना रहे हैं और ना गेंदबाज सटीक लाइन पकड़ पा रहे हैं. मिडिल ऑर्डर में अनुज रावत ने पहले मैच में इतना बढ़िया प्रदर्शन किया था, लेकिन वह टेम्पारमेंट की कमी के कारण पारी को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं. समझ सकते हैं कि नए खिलाड़ी हैं, लेकिन ऐसे हालात में इतने बड़े खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताने के बाद भी अगर आप नहीं सीख पा रहे हैं तो इसका मतलब है कि ध्यान कहीं और जा रहा है.
ये भी पढ़ें: RCB vs LSG: लखनऊ ने दिखाया पावर, होमग्राउंड पर RCB की लगातार दूसरी हार, मयंक यादव ने गेंद से उगली आग
मैक्सवेल की बल्लेबाजी पर उठा सवाल
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल में खेल चुके तिवारी ने कहा, ''आरसीबी की टीम मैनेजंमेंट ने मैक्सवेल को रीटेन कर विश्वास जताया है, लेकिन वह सिर्फ समय-समय पर सैलरी ले रहे हैं और टीम के लिए मैच जिताने वाला प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं.'' मैक्सवेल लखनऊ के खिलाफ खाता नहीं खोल सके और मयंक यादव की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, अनुज रावत 21 गेंद पर 11 रन ही बना पाए. उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने आउट किया.