IPL में भी एक साल के लिए बैन हुए वार्नर और स्मिथ
Advertisement
trendingNow1384396

IPL में भी एक साल के लिए बैन हुए वार्नर और स्मिथ

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से सजा तय होने के बाद आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा है कि दोनों क्रिकेटर इस साल आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे. 

स्मिथ और वार्नर की बॉल टेम्परिंग मामले में कड़ी आलोचना हो रही है. (फोटो : Reuters)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टैम्परिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से सजा तय होने के बाद उनके आईपीएल में खेलने संबंधी स्थिति साफ हो गई है. हाल ही में आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा है कि दोनों क्रिकेटर इस साल आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे. इस मामले में शुरू से ही बीसीसीआई सीधी कार्रवाई करने से बच रहा था और उसका लगातार कहना था कि कोई भी फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के बाद ही होगा. 

  1. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया पहले दोनों पर एक साल का बैन
  2. दोनों ने बीसीसीआई के फैसले से पहले ही छोड़ी आईपीएल कप्तानी
  3. वार्नर का नाम बाद में सामने आया था, साथी खिलाड़ी थे नाराज

स्टीव स्मिथ इस साल राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले थे वहीं डेविड वार्नर सनराइजर्स के कप्तान थे. स्मिथ ने विवाद के बाद जल्दी ही राजस्थान की कप्तानी छोड़ दी लेकिन वार्नर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मामले में सुनवाई करने के बाद ही लिया. राजस्थान रायल्स ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है जबकि सनराइजर्स ने अपने कप्तान की घोषणा अभी नहीं की है. 

 

आईपीएल में स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ में रिटेन किया था. वहीं डेविड वॉर्नर को हैदराबाद की टीम ने 12.5 करोड़ रुपए खर्च किए.

वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को एक साल को लिए बैन कर दिया है. जबकि गेंद से छेड़खानी करने वाले गेंदबाज कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन किया है. बता दें कि मामले की जांच के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि इस विवाद में शामिल कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सीए की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और इसलिए टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है.

स्मिथ के बाद अब डेविड वार्नर ने भी छोड़ी IPL की कप्तानी, इन्हें मिल सकता है मौका

इस बैन का मतलब है कि डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां वो 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी. तीनों आरोपी खिलाड़ियों को तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना किया जा चुका था. वहीं, टिम पेन टीम के कप्तान बने रहेंगे. साथ ही जेम्स सदरलैंड ने मुख्च कोच डैरेन लेहमन को क्लीनचिट दे दी है. सदरलैंड ने इस पूरे मामले के लिए माफी भी मांगी हैं. 

हालांकि, अभी सीए की तरफ से आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सीए ने बॉल टैम्परिंग विवाद में शामिल स्मिथ और वार्नर को दोषी पाए जाने के बाद उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं इस विवाद में शामिल सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.

साहा के बोल, वार्नर की जगह लेने के लिए कई काबिल खिलाड़ी हैं तैयार

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सदरलैंड के हवाले से लिखा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जांच में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को बॉल टैम्परिंग का दोषी पाया है. इन तीनों को टेस्ट सीरीज से बाहर करने का फैसला लिया है. कोच डैरेन लेहमन इस मामले में शामिल नहीं हैं इसिलए वह कोच पद पर बने रहेंगे. तीनों खिलाड़ी तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. 

यह है पूरा मामला
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब अफ्रीकी पारी का 43वां ओवर चल रहा था और मार्करम और एबी डिविलियर्स खेल रहे थे, उसी समय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेनक्रॉफ्ट एक चिप जैसी चीज के साथ कैमरे पर पकड़े गए. कहा गया कि ये गेंद की चमक उड़ाने वाली चिप है. इसे उन्होंने गेंद पर घिसा. हालांकि, मैदानी अंपायरों ने इस बारे में उनसे बातचीत की. अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया था. जब अंपायर उनसे बात करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह कोई दूसरी चीज थी. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था. 

स्टीव स्मिथ ने स्वीकार की गलती
इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बेनक्राफ्ट ने इस पूरे मामले में अपनी गलती मान ली. तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तो उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बात को स्वीकार कर लिया. वहीं, बैनक्राफ्ट ने भी स्वीकार किया कि वह टेप से गेंद की शक्ल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. ऑस्‍ट्रेलिया सरकार ने ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाने का आदेश दिया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कोन टर्नबुल ने इस पूरी घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा ये भरोसा करना मुश्किल है, कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये कृत्य किया.

बॉल टेम्परिंग विवाद में पूरी योजना के पीछे वार्नर का दिमाग था?

इसके बाद लगातार हो रही आलोचनाओं के बाद स्टीव स्मिथ ने टीम की कप्तानी और  डेविड वार्नर ने तीसरे टेस्ट के लिए उपकप्तानी छोड़ दी. तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, “हमने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर से इस पूरे मामले पर बातचीत की. दोनों इस टेस्ट के लिए अपने अपने पद छोड़ने को तैयार हो गए.''

आईसीसी ने ये दी थी सजा
इस मामले में सजा का ऐलान करते हुए स्टीव स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया. इसके अलावा उनकी 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. बॉल टैंपरिंग करने वाले बेनक्रॉफ्ट को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 2 का दोषी माना गया. इसके लिए उनके खाते में 3 डिमेरिट प्वाइंट जोड़ दिए गए. ये प्वाइंट एक साल तक मान्य रहते हैं. इसके अलावा बेनक्राफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया.

Trending news