अब तक इन 10 क्रिकेटरों को मिल चुका है पद्म भूषण, 11वें होंगे महेंद्र सिंह धोनी
Advertisement
trendingNow1342564

अब तक इन 10 क्रिकेटरों को मिल चुका है पद्म भूषण, 11वें होंगे महेंद्र सिंह धोनी

धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप और 2007 का आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 जीता है.

इस फैसले को लेकर बीसीसीआई में कोई मतभेद नहीं था. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पद्म भूषण अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित किया है. धोनी दुनिया के एक मात्र ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हों. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 300 वनडे खेलने का रिकॉर्ड बनाया और साथ वनडे में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के इकलौते विकेटकीपर भी बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में शानदार 79 रन की पारी खेल अपना 100वां अर्धशतक भी पूरा किया. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 'इस फैसले को लेकर बीसीसीआई में कोई मतभेद नहीं था. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप और 2007 का आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 जीता है. धोनी 10,000 वनडे रन के करीब हैं, वह 90 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस समय उनसे बेहतर कोई विकल्प हो ही नहीं सकता.' 

ये हैं 10 क्रिकेटर
महेंद्र सिंह धोनी से पहले क्रिकेट के मसीहा कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चंदू बोर्डे, प्रोफेसर डीबी देवधर, कर्नल सीके नायडू और लाला अमरनाथ सहित 13 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले राजा भलिंदर सिंह ऑफ पटियाला और 1936 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके महाराजा ऑफ विजयनग्राम विजय आनंद पद्म भूषण से सम्मानित किए जा चुके हैं.

बता दें कि धोनी को इससे पहले भी खेल रत्न, पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है. अगर माही का नाम पद्म भूषण के लिए चुना जाता है तो वे ये अवॉर्ड पाने वाले 11वें क्रिकेटर होंगे. धोनी ने अब तक 302 वनडे मैच खेले हैं और उन्होंने 52.34 की औसत से 9737 रन बनाए हैं. इसमें 10 शतक भी शामिल है.

 

Trending news