VIDEO : क्रिस गेल की पावर हिटिंग, जड़े 8 लंबे-लंबे छक्के
Advertisement
trendingNow1338488

VIDEO : क्रिस गेल की पावर हिटिंग, जड़े 8 लंबे-लंबे छक्के

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का पुराना अंदाज कैरेबियन लीग में देखने को मिला. एक बार फिर उनके लंबे-लंबे छक्के जड़कर दर्शकों का खासा मनोरंजन किया.

क्रिस गेल ने जड़े शानदार छक्के (FILE PHOTO)

नई दिल्ली : इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज ने अपनी टीम में क्रिस गेल को शामिल कर लिया है. क्रिस गेल लंबे अरसे बाद वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. उन्हें को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी वनडे मैच मार्च 2015 में खेला था. अब एक बार दोबारा टीम में वापसी पर वे खासे खुश नजर आ रहे हैं. इसका अंदाजा कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनकी शानदार पारी से लगाया जा सकता है. कैरेबियन लीग में गेल एक बार फिर से अपने ही अंदाज में नजर आए. 

  1. क्रिस गेल की वनडे टीम में वापसी
  2. गेल ने सिर्फ 47 गेंदों में 93 रन जड़ दिए
  3. गेल ने अपनी तूफानी पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए

क्या आपने अभी तक नहीं देखा क्रिकेट में नए वर्ल्ड रिकॉर्ड का यह VIDEO

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का पुराना अंदाज कैरेबियन लीग में देखने को मिला. एक बार फिर उनके लंबे-लंबे छक्के जड़कर दर्शकों का खासा मनोरंजन किया. बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कैरीबियन प्रीमियर लीग 2017 में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की तरफ से खेलते हुए ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के खिलाफ सिर्फ 47 गेंदों में 93 रन जड़ दिए. गेल ने अपनी तूफानी पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए. 

VIDEO : फिर दहाड़ा पाकिस्तान का 'बूढ़ा शेर', 42 गेंदों में ठोक डाला पहला टी20 शतक

गेल के छक्कों का यह तूफान वॉर्नर पार्क में आया. उन्होंने एश्ले नर्स द्वारा किए पारी के सातवें ओवर में तीन छक्के जमाए जबकि ड्वेन ब्रावो द्वारा किए 10वें ओवर और रोंस्फोर्ड बीटन द्वारा किए पारी के 13वें ओवर में लगातार दो-दो छक्के जड़े.

गेल ने अपने पचास रन 34 गेंदों में पूरे किए. इसके बाद अगली 12 गेंदों में उन्होंने 43 रन ठोंके. गेंदबाजों के पास गेल के लंबे-लंबे छक्के देखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था.

पहला छक्का 

दूसरा छक्का

तीसरा छक्का

चौथा छक्का

पांचवां छक्का

छठा छक्का

सातवां छक्का

आठवां छक्का

गेल को अपना शतक पूरा करने के लिए आखिरी की तीन गेंदों पर दो बाउंड्री जमाने की जरुरत थी, लेकिन बीटन की गेंद पर शॉट खेलते समय अच्छे से टाइम नहीं कर सके और दीप मिडविकेट के फील्डर को आसन कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. 

गेल की 93 रन की पारी टूर्नामेंट में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. इसके साथ ही गेल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुँच गए हैं. गेल की तूफानी पारी भी हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी क्योंकि ब्रेंडन मैकुलम और ड्वेन ब्रावो ने डकवर्थ लुईस प्रक्रिया के आधार पर मिले संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम 13 गेंदों में 8 छक्के जड़कर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को नाटकीय अंदाज में जीत दिलाई.

Trending news