न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले कप्तान कोहली ने इसका कारण बताया.
Trending Photos
मुंबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए जब से टीम इंडिया का चुनाव हुआ है तब से इस बात की आलोचना सबसे ज्यादा हो रही है कि आखिरकार स्पिनर अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में क्यों नहीं चुना गया. लेकिन इसका जवाब अब तक किसी ने नहीं दिया था. लेकिन अब खुद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले कप्तान कोहली ने इसका कारण बताया.
विराट कोहली ने स्वीकार किया कि टीम में मौजूदा दो स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है कि वह इन दोनों को साथ में खिलाने का लोभ नहीं छोड़ पाये.
#TeamIndia captain @imVkohli cannot resist playing his two young wrist spinners at one go #INDvNZ pic.twitter.com/MSr5LrIEgZ
— BCCI (@BCCI) October 21, 2017
The more the merrier. Captain @imVkohli more than happy to have a strong pool of bowlers #TeamIndia #INDvNZ pic.twitter.com/UUmHdVphLX
— BCCI (@BCCI) October 21, 2017
उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वकप से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी संयोजन ढूंढना होगा. ईमानदारी से कहूं तो हम इन दोनों को साथ में खिलाने की नहीं सोच रहे थे, लेकिन वे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए हर मैच में खेल रहे हैं.’ कोहली ने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पिछले छह सात साल से लगातार सीमित ओवरों की क्रिकेट खेल रहे हैं. इन युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया और इससे विश्वकप से पहले हमारे पास गेंदबाजों की अच्छी खेप तैयार हो गयी है.’
रहाणे को बताया टीम इंडिया का तीसरा सलामी बल्लेबाज
कोहली ने साफ कर दिया कि अच्छी फार्म में चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज हैं. इससे यह बात यह तय हो गई कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के रविवार को यहां होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. शिखर धवन और रोहित शर्मा टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज हैं. धवन की अनुपस्थिति में रहाणे से पारी का आगाज करने के लिये कहा गया. उन्होंने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान लगातार चार अर्धशतक जड़े. भारत ने यह श्रृंखला 4-1 से जीती थी.
PICS : टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने अर्जुन तेंदुलकर ने दी 'परीक्षा'
कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘उसने (रहाणे) तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में निश्चित तौर पर अवसरों का पूरा फायदा उठाया. मैंने जैसे कहा था कि केएल राहुल भी सलामी बल्लेबाज के लिये दौड़ में बना हुआ था, लेकिन जिंक्स (रहाणे) ने अच्छा प्रदर्शन किया और मौके का फायदा उठाया.’ उन्होंने कहा, ‘जब 4 खिलाड़ी एक ही पोजीशन में खेलते हों तो फिर टीम का संयोजन इसी तरह से बनता है और निश्चित तौर पर अब इनमें से एक को बाहर बैठना होगा, क्योंकि केवल दो ही अंतिम एकादश में खेल सकते हैं.’ कोहली ने कहा कि वह नहीं चाहते कि रहाणे मध्यक्रम में उतरकर भ्रम में पड़ें.
Video: कप्तान कोहली का ऐसा रोमांटिक अंदाज आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा
उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि उसे (रहाणे) मध्यक्रम में उतारकर हम भ्रम में डालें, क्योंकि वनडे क्रिकेट में आपको अपना खेल अपनी पोजीशन के हिसाब से तय करना पड़ता है. वह हमेशा शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है, क्योंकि उसकी तकनीक उसके अनुकूल है. इससे उसे गेंदबाजों पर हावी होने की स्वतंत्रता मिलती है.’ कप्तान ने कहा, ‘इसलिए जैसा मैंने कहा कि हम उसे असमंजस में नहीं डालना चाहते हैं और वह जानता है कि अगर कोई बल्लेबाज नहीं चलता है. या चोटिल हो जाता है तो वह उसका स्थान लेने के लिये तैयार है.’ इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में पदार्पण करने वाले रहाणे ने अब तक 84 वनडे में 2822 रन बनाये और उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन है.
INDvsNZ: 'कंगारुओं' के बाद 'कीवियों' को धूल चटाने के लिए टीम इंडिया का मास्टर प्लान
केएल राहुल के टीम का हिस्सा नहीं होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस श्रृंखला में केएल की जगह दिनेश आया है. केएल अधिकतर पारी का आगाज करता है और हम नहीं चाहते कि जिस तरह से रहाणे को मजबूरी में मध्यक्रम में खेलना पड़ा वैसा उसके साथ भी हो.’ कोहली ने कहा कि टीम को अच्छा संतुलन बनाये रखने की जरूरत है.
विदेशी दौरों से पहले प्रमुख बल्लेबाजों को विश्राम देंगे
भारत को अगले साल दो प्रमुख विदेशी दौरों पर जाना है और कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह इससे पहले कुछ प्रमुख बल्लेबाजों को विश्राम देंगे. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलने के बाद भारत अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाएगा, जहां वह तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद टीम इंग्लैंड जाएगी, जहां उसे तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. यह श्रृंखला जुलाई 2018 में शुरू होगी.
कोहली ने कहा कि केवल बल्लेबाज ही नहीं बल्कि टीम प्रबंधन आने वाले सप्ताहों में गेंदबाजों को भी रोटेट करेगा, ताकि वे विदेशी दौरों के लिये तरोताजा रहें. कोहली ने कहा, ‘हां हमने इस पर (कार्यक्रम) बात की. यह काफी व्यस्त है. हमें भविष्य को लेकर बात करनी होगी. अगर आप न्यूजीलैंड को देखोगे तो उसने चैंपियन्स ट्राफी के बाद क्रिकेट नहीं खेली है. उसके खिलाड़ियों को विश्राम का पर्याप्त मौका मिला. बड़े टूर्नामेंटों में इससे अंतर पैदा हो सकता है.’
परिवार सहित मुश्किल में घिरे युवराज सिंह, इस मामले में 21 नवंबर को होगी सुनवाई
उन्होंने कहा, ‘हर किसी को वापसी के लिये समय की जरूरत होती है, विशेषकर तेज गेंदबाजों को. इसलिए अभी हम यह उमेश यादव और मोहम्मद शमी के साथ कर रहे हैं. हम उन्हें टेस्ट श्रृंखला से पहले तरोताजा चाहते हैं. हम थके हुए खिलाड़ी नहीं चाहते और इस पर हम बात भी कर चुके हैं.’ कोहली ने कहा, ‘यहां तक कि कुछ प्रमुख बल्लेबाजों को भी निश्चित तौर पर भविष्य में विश्राम दिया जाएगा, क्योंकि आगामी विदेशी दौरे काफी महत्वपूर्ण हैं.’