PICS: जब मिताली राज ने डांस छोड़ हाथ में पकड़ लिया था बल्ला, लड़कों के साथ करती थीं प्रैक्टिस
Advertisement
trendingNow1331695

PICS: जब मिताली राज ने डांस छोड़ हाथ में पकड़ लिया था बल्ला, लड़कों के साथ करती थीं प्रैक्टिस

भारत की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खेल रही है और उसने इसका धमाकेदार आगाज किया है. इसमें टीम की कप्तान मिताली राज का अहम रोल रहा. वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर कप्तान मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. मिताली राज ने लगातार सातवें मैच में ये अर्धशतक जमाया है. 

तमिल परिवार में जन्म लेने के कारण मिताली बचपन में ही क्लासिकल डांस सीखना शुरू कर दिया था (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: भारत की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खेल रही है और उसने इसका धमाकेदार आगाज किया है. इसमें टीम की कप्तान मिताली राज का अहम रोल रहा. वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर कप्तान मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. मिताली राज ने लगातार सातवें मैच में ये अर्धशतक जमाया है. 

ये भी पढ़ें- VIDEO : 'कैप्टन कूल' ने खोला राज, बताया- बैटिंग से पहले क्यों पढ़ती हैं किताब

fallback

(फोटो साभार- मिताली राज, इंस्टाग्राम)

बेहतरीन फॉर्म में चल रही मिताली विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मिताली ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 3 दिसंबर 1982 को राजस्‍थान के जोधपुर में जन्‍मी मिताली ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं.

ये भी पढ़ें- महिला विश्व कप : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से पहले कुछ इस अंदाज में नजर आईं टीम इंडिया की 'कैप्टन कूल' 

fallback

(फोटो साभार- मिताली राज, इंस्टाग्राम)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमिल परिवार में जन्म लेने के कारण मिताली बचपन में ही क्लासिकल डांस सीखना शुरू कर दिया था. 10 साल की उम्र तक मिताली भरतनाट्यम में पारंगत हो गईं थीं. वह इसी में करियर बनाने के बारे में सोचने लगीं थीं, लेकिन किस्मत को ऐसा मंजूर नहीं था. मिताली बचपन से ही आलसी थी. पिता चाहते थे कि बेटी अनुशासन में रहे और एक्टिव बने. इसलिए उन्होंने उसे क्रिकेट खेलने को कहा. 10 साल की उम्र में मिताली क्लासिकल डांस छोड़ हाथ में बैट पकड़े मैदान में नजर आने लगीं थीं. मिताली की स्कूलिंग हैदराबाद में हुई. स्कूल में लड़कों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करती. उसके बाद17 साल की उम्र में मिताली का चयन भारतीय टीम में हो गया.    

fallback

(फोटो साभार- मिताली राज, इंस्टाग्राम)

मिताली ने अब तक 10 टेस्‍ट, 178 वनडे और 83 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. उनका इस तीनों फॉर्मेट का बल्‍लेबाजी औसत बेहद प्रभावशाली है. महिला क्रिकेट में उनका रुतबा लगभग वैसा ही है जैसा पुरुष क्रिकेट में इस समय विराट कोहली का है. टेस्‍ट में उन्‍होंने 51 के औसत से 663, वनडे में 52.25 के बेहतरीन औसत से 5852 और टी20 में 37.95 के औसत से 1708 रन बनाए हैं. टेस्‍ट में 214, वनडे में 114* और टी20 में 73* उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है.  

Trending news