IND vs PAK 2017 : भारत का ये रिकॉर्ड देख छूट जाएंगे पाकिस्तान के पसीने
Advertisement
trendingNow1331701

IND vs PAK 2017 : भारत का ये रिकॉर्ड देख छूट जाएंगे पाकिस्तान के पसीने

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के आमने सामने होती हैं, क्रिकेट का रोमांच बढ़ जाता है. तब भी जब मैच महिलाओं का हो. भारतीय महिला टीम आज यानि 2 जुलाई को एक बार फिर पाकिस्तानी टीम से मैदान पर भिड़ने वाली हैं. 

पाकिस्तान की टीम से पिछले 9 वनडे मैचों में नहीं हारी है टीम इंडिया (PIC : TWITTER)

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के आमने सामने होती हैं, क्रिकेट का रोमांच बढ़ जाता है. तब भी जब मैच महिलाओं का हो. भारतीय महिला टीम आज यानि 2 जुलाई को एक बार फिर पाकिस्तानी टीम से मैदान पर भिड़ने वाली हैं. 

IND vs PAK 2017 : विराट की 'सेना' से कम नहीं हैं भारत की 'मर्दानियां', ये रिकॉर्ड देख आप भी करेंगे गर्व

महिला विश्व कप 2017 के इस मैच में भारत ग्रुप का अपना तीसरा मैच खेलेगा. मिताली राज के नेतृत्व में भारत पहले दो मैच लगातार जीत चुका है. पहले उसने इंग्लैंड को 35 रनों से हराया और फिर वेस्टइंडीज को 7 विकेट से पराजित किया. जबकि पाकिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुका है. पहले उसे दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया फिर इंग्लैंड ने 107 रनों से हराया. लेकिन आज जब भारत पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी तो पहले की हार या जीत कोई मायने नहीं रखेंगी. 

महिला वर्ल्ड कप 2017 : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान 'महामुकाबले' का LIVE कवरेज

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही क्रिकेट क्रेजी मुल्क हैं. दोनों चिर प्रतिद्वन्द्वी हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों इंग्लैंड में फिर एक दूसरे की ताकत देखने के लिए तैयार हैं. 

पाकिस्तान के खिलाफ 'महामुकाबले' से पहले कप्तान मिताली राज ने बताई अपनी मंशा

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमें 2005 से 2017 तक 9 बार एकदिवसीय मैचों में भिड़ चुकी हैं. आइए देखते हैं इन मैचों के परिणाम क्या रहे:

19 फरवरी 2017:

इस साल खेला गया यह एकमात्र मैच था. विश्व कप क्वालिफायर के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को महज 57 रनों पर आउट कर दिया था और आसानी से 7 विकेट से मैच जीत लिया था. 

7 फरवरी 2013:

महिला विश्व कप 2013 के प्ले आफ मैच में मिताली राज ने शानदार शतक बनाया था और निरंजना नागराजन ने तीन विकेट लिए थे. यह मैच भारत 6 विकेट से जीता था.

7 मार्च 2009: 

पाकिस्तान को अपमानजक 57 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारत ने बिना कोई विकेट कोई जीत के लिए जरूर रन बनाए थे. यानी भारत इस मैच को दस विकेट से जीता था. महिला विश्व कप में ग्रुप का यह मुकाबला था. 

9 मई 2008: 

जया शर्मा, मिताली राज और रूमेली धर की हाफ सेंचुरीज की मदद से भारत रिकार्ड रनों से जीतने में सफल रहा था. एशिया कप के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 207 रनों से पराजित किया था.

5 मई 2008: 

इससे चार दिन पहले भारत ने एशिया कप के ही मैच में पाकिस्तान को 182 रनों से पराजित किया था. इसमें रूमेली धर ने 92 और अशरा रावत ने 69 रनों की शानदार पारियां खेली थीं. 

19 दिसंबर 2006: 

इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 244 रन बनाए थे और पाकिस्तान की टीम 141 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत ने यह मैच 103 रनों से जीता था. यह एशिया कप का मैच था. 

13 दिसंबर 2006: 

एशिया कप 2006 के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 80 रनों से हराकर शानदार आगाज किया था. 

2 जनवरी 2006:

भारत ने एशिया कप के इस मैच में मेजबान पाकिस्तान को दस विकेट से मात दी थी. इस मैच में मिताली राज और रूमेली धर ने शानदार पार्टनरशिप की थी. 

30 दिसंबर 2005

भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 193 रनों से परास्त किया था. इस मैच में जया शर्मा ने शानदार शतक और मिताली राज ने आक्रामक 89 रनों की पारी खेली थी. 

आंकड़े तो भारत के ही पक्ष में हैं. भारतीय महिलाओं के सामने एक दिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान हमेशा कमजोर ही रहा है, लेकिन फिर क्रिकेट मैदान पर रोज इतिहास लिखे जाते हैं. देखना है पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम पुराना इतिहास ही दोहराती है या इतिहास बुक में कोई नया अध्याय जोड़ती है. 

Trending news