शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप के अपने तीसरे मैच में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत ने अपने पहले दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप के अपने तीसरे मैच में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत ने अपने पहले दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है.
महिला विश्व कप : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से पहले कुछ इस अंदाज में नजर आईं टीम इंडिया की 'कैप्टन कूल'
कप्तान मिताली राज, स्मृति मंधाना और पूनम राउत के रूप में भारत का शीर्ष क्रम इस समय अपने शबाब पर है. वहीं तेज गेंदबाजों का अनुभव और स्पिनरों की किफायती गेंदबाजी भारतीय आक्रमण का अचूक हथियार साबित हुए हैं.
VIDEO : ये हैं धोनी से भी तेज, विकेट के पीछे हो तो बल्लेबाज का क्रीज छोड़ना मना है!
भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान से अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. उसे पहली जीत 2009 में ब्रैडमैन ओवल में दस विकेट से हासिल हुई थी. उसे दूसरी जीत पिछले विश्व कप में कटक में हासिल हुई जहां भारत छह विकेट से विजयी रहा था.
मिताली राज ने पत्रकार से पूछा, क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं?
कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अब तक सात एकदिवसीय मुकाबले हुए हैं और सातों में भारत ने बाजी मारी है. इस समय मिताली जबर्दस्त फॉर्म मे हैं. वहीं भारत की बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति दो मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 196 रन बना चुकी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में शतक और इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़े थे.
विराट-धोनी से नजरें हटाइए, अब लेडी 'कैप्टन कूल' बना रहीं ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स
तीन बार की चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली उपविजेता वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने करीब-करीब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके साथ ही इस बार महिला भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 की हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेंगी. मौजूदा वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे पायदान पर काबिज़ है. जबकि पाकिस्तान की टीम महिलाओं की रैंकिंग में छठे पायदान पर है.
इस बीच 'महामुकाबले' से ठीक पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने ट्वीट कर कहा है कि ‘पाकिस्तान के खिलाफ कल (आज 2 जुलाई) बड़ा मुकाबला…हमारी टीम अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगी.’
Big game tomorrow against Pakistan . The team would want to continue its winning run @BCCIWomen #WWC17 #INDvPAK https://t.co/xWEp2X8FTB
— Mithali Raj (@M_Raj03) July 1, 2017
मिताली राज के इस ट्वीट से ये साफ हो गया है कि भारतीय कप्तान मिताली राज इस मुकाबले को बहुत अधिक गंभीरता से ले रही है. टीम इंडिया इस विश्वकप में अब तक अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर दमदार तरीके से खेल रही है और पाकिस्तान के खिलाफ उसे प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.
पाकिस्तान की राह है मुश्किल
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका उसकी सबसे ऊंची रैंक की बल्लेबाज बिस्माह मारूफ का चोटिल होना है. उनके के दाएं हाथ में चोट आई है.
पाक की उम्मीदें सना मीर पर होंगी. पाकिस्तान ने बिस्माह मारूफ की जगह 25 वर्षीय इराम को अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने सात एकदिवसीय मैचों में कुल 37 रन बनाए हैं और उन्हें इस दौरान तीन विकेट हासिल हुए. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन और सौ विकेट का डबल पूरा करने वाली टीम की कप्तान सना मीर पर पाकिस्तान टीम को काफी भरोसा है.
महिला वर्ल्ड कप VIDEO : ये करिश्मा करने वाली चौथी भारतीय बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस विश्व कप के पहले मैच में 207 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम तीन विकेट से हार गई थी. दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 107 रन पर लुढ़ककर पाकिस्तान टीम के हौसले पस्त होते दिखाई दिए और रही सही कसर उसकी टी-20 टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की चोट से पूरी हो गई.