महिला वर्ल्ड कप 2017 : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान 'महामुकाबले' का LIVE कवरेज
Advertisement
trendingNow1331698

महिला वर्ल्ड कप 2017 : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान 'महामुकाबले' का LIVE कवरेज

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप के अपने तीसरे मैच में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत ने अपने पहले दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है.

महिला वर्ल्ड कप 2017 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला यहां देखें

नई दिल्ली : शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप के अपने तीसरे मैच में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत ने अपने पहले दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है.

पाकिस्तान के खिलाफ 'महामुकाबले' से पहले कप्तान मिताली राज ने बताई अपनी मंशा

कप्तान मिताली राज, स्मृति मंधाना और पूनम राउत के रूप में भारत का शीर्ष क्रम इस समय अपने शबाब पर है. वहीं तेज गेंदबाजों का अनुभव और स्पिनरों की किफायती गेंदबाजी भारतीय आक्रमण का अचूक हथियार साबित हुए हैं.

PICS: जब मिताली राज ने डांस छोड़ हाथ में पकड़ लिया था बल्ला, लड़कों के साथ करती थीं प्रैक्टिस

भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान से अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. उसे पहली जीत 2009 में ब्रैडमैन ओवल में दस विकेट से हासिल हुई थी. उसे दूसरी जीत पिछले विश्व कप में कटक में हासिल हुई जहां भारत छह विकेट से विजयी रहा था.

आज एक बार फिर टीम इंडिया जीत के इरादे से पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. तो चलिए आपको बताते हैं इस रोमांचक मैच को आप कहां, कब और कैसे लाइव देख सकते हैं. 

- टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 2 जुलाई को डर्बी में खेलने उतरेगी. 

- टेलीविजन पर इस मैच की लाइव कवरेज आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. 

- ये मैच भारत के समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा. 

- मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

बेहतरीन फार्म में चल रही भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि विरोधी टीम अब तक टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है.

जहां तक फार्म का सवाल है तो भारत ने अपनी पिछली चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं जीती हैं. टीम ने इस दौरान घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज का सफाया किया और फिर दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप क्वालीफायर और चतुष्कोणीय श्रृंखला के फाइनल में हराया.

महिला विश्व कप : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से पहले कुछ इस अंदाज में नजर आईं टीम इंडिया की 'कैप्टन कूल'

भारतीय टीम ने विश्व कप के अपने पहले दो मैचों में भी आसान जीत दर्ज की हैं. भारत ने टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले मैच में इंग्लैंड को 35 रन से हराया और फिर वेस्टइंडीज को सात विकेट से शिकस्त दी.

दूसरी तरफ सना मीर की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है. टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 107 रन से रौंद दिया.

मिताली राज ने पत्रकार से पूछा, क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं?

पाकिस्तान की टीम खाता खोलने को बेताब है और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ जीत से बेहतर उनके लिए कुछ और नहीं हो सकता.

लेकिन पाकिस्तान की राह आसान नहीं होगी क्योंकि भारत ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टूर्नामेंट में बिलकुल अलग टीम की तरह खेला है. टीम ने अब तक खेल के तीनों विभागों में प्रभावित किया है.

Trending news