पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का दीवाना है यह क्रिकेटर, IPL में खरीदने की मची आपाधापी
Advertisement
trendingNow1368468

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का दीवाना है यह क्रिकेटर, IPL में खरीदने की मची आपाधापी

अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट में भले ही अफगानिस्तान की खास पहचान नहीं है, लेकिन आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2018) में वहां के राशिद खान को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लग गई.

IPL auction 2018 में ऊंची कीमत पर बिकने वाले स्पिनर राशिद खान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को आदर्श मानते हैं. तस्वीर साभार: PTI/राशिद खान फेसबुक पेज

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही अफगानिस्तान की खास पहचान नहीं है, लेकिन आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2018) में वहां के राशिद खान को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लग गई. लेग ब्रेक स्पिन बॉलिंग करने वाले राशिद खान को खरीदने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने 9 करोड़ रुपए तक की बोली लगाईं, फिर भी उन्हें निराश हाथ लगी. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस स्पिनर को रिटेन कर लिया. सीमित ओवरों के क्रिकेट में अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान को दुनिया का बेहतरीन स्पिनर माना जाता है. दुनिया की लगभग हर लीग में खेल चुके राशिद की इकोनॉमी 5.81 है. हर बार राशिद ने अपनी उपयोगिता साबित की है. पिछले साल आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस निश्चित रूप से उनका मूल्य बढ़ा देती है.

  1. आईपीएल नीलामी में अफगानिस्तान के क्रिेकेटर राशिद खान ने सबको चौंकाया
  2. राशिद खान को खरीदने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई
  3. आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान को रिटेन कर अपनी टीम में बचा लिया

राशिद खान ने अबतक IPL में केवल एक सीजन खेल पाए हैं. साल 2017 में राशिद खान ने 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए. इतना ही नहीं राशिद खान जरूरत पड़ने पर अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं.

fallback
IPL Auction 2018: अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान सबसे महंगे स्पिनर साबित हुए हैं. तस्वीर साभार: राशिद खान फेसबुक पेज

शाहिद अफरीदी और विराट कोहली को आदर्श मानते हैं राशिद

अफगानी क्रिकेटर राशिद खान पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को अपना आदर्श मातने हैं. एक इंटरव्यू में राशिद खान ने कहा था कि उन्होंने अफरीदी को देखकर ही स्पिन बॉलिंग शुरू की थी. साथ ही राशिद खान भारत के विराट कोहली की तरह बैटिंग भी करना चाहते हैं. राशिद IPL में गेंद का कमाल दिखा चुके हैं, हालांकि उनके बल्ले का दम देखना बाकी है.

ये भी पढ़ें: गिलक्रिस्ट इस खिलाड़ी से हुए इतने इंप्रेस कि बदल डाली अपनी प्रोफाइल पिक्चर

सीमित ओवरों के क्रिकेट में अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान को दुनिया का बेहतरीन स्पिनर माना जाता है. दुनिया की लगभग हर लीग में खेल चुके राशिद की इकोनॉमी 5.81 है. हर बार राशिद ने अपनी उपयोगिता साबित की है.

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के 'स्टूडेंट' पर IPL नीलामी में नोटों की बरसात, एक्सपर्ट कहते हैं इसे अगला धोनी

साल 2017 में वर्ल्ड क्रिकेटर में अनेक स्पिनर भी इस साल सामने आए. लेकिन विकेट लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और इंग्लैंड के आदिर रशीद ही छाए रहे. लेकिन शीर्ष पर रहे अफगानिस्तान के राशिद खान. राशिद ने 12 पारियों में 36 विकेट लिए और उनका औसत 10.11 का रहा. उनका इकोनॉमी रेट 3.94 था. सन 2017 में राशिद खान ने हर पंद्रह गेंद के बाद विकेट निकाला. इसी साल राशिद ने टी-20 में भी 68 विकेट लिए. यहां उनका औसत 14.58 का रहा.

Trending news