पेरिस मास्टर्स : नडाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, नंबर वन रैंकिंग तय
Advertisement
trendingNow1349269

पेरिस मास्टर्स : नडाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, नंबर वन रैंकिंग तय

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने उरूग्वे के पाब्लो कुवास को हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

नडाल का पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश आसान नहीं रहा (फाइल फोटो)

पेरिस : जब रोजर फेडरर ने पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने की घोषणा की तो कई लोग, खास तौर पर आयोजकों में, थोड़ी निराशा दिखी.  ऐसा होना स्वाभाविक था क्योंकि आज किसी टेनिस टूर्नामेंट में फेडरर जैसे दिग्गज का न होना उस टूर्नामेंट की लोकप्रियता पर उल्टा असर होना स्वाभाविक है.  तब सभी को लगने लगा था कि इस टूर्नामेंट में राफेल नडाल के सामने कोई खास चुनौती नहीं रहेगी.

  1.  पेरिस मास्टर्स में नडाल ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली
  2.  नडाल ने साल के आखिर में नंबर एक रैंकिंग सुनिश्चित की
  3. फेडरर के नाम वापस लेने से नडाल के टूर्नामेंट जीतने की चर्चा

ऐसा ही कुछ अब दिखाई भी दिया जब राफेल नडाल ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली. हालांकि यह विजय नडाल के लिए आसान नहीं रही. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने उरूग्वे के पाब्लो कुवास को हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

यह भी पढ़ें : नडाल ने बताया क्यों फेडरर ने लिया पेरिस मास्टर्स से नाम वापस

गौरतलब है कि फेडरर की पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट से नाम वापसी को लेकर पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के निदेशक गे फोरगेट ने फेडरर के इस निर्णय से नाखुशी जाहिर की थी. नडाल ने भी इस पर बयान दिया था कि फेडरर ने लंदन में होने वाले एटीपी फाइनल्स में बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पेरिस मास्टर्स से अपना नाम वापस लिया है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : विराट ने लगाया आसमानी छक्का, खुद ही हुए हैरान, बनाया नया रिकॉर्ड

स्पेन के 31 बरस के नडाल ने बुधवार को साल के आखिर में नंबर एक की रैंकिंग सुनिश्चित कर ली. उन्होंने हालांकि कुवास को 6-3, 6-7, 6-3 से हराने में काफी मेहनत करनी पड़ी.

अब नडाल का सामना 77वीं रैंकिंग वाले फिलिप क्राजिनोविच से होगा जिसने निकोलस माहूत को 6-2, 3-6, 6-1 से हराया. अर्जेंटीना के जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने जर्मनी के राबिन हासे को 7-5, 6-4 से हराया. अब वह नौवी वरीयता प्राप्त जान इसनेर से खेलेंगे जिन्होंने ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 5-7, 7-6 से हराया.

Trending news