भारतीय महिला रेसलर रितु फोगाट ने अंडर-23 सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम कर लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : रेसलिंग की दुनिया से भारत को एक अच्छी खबर मिली है. इस बार भी अच्छी खबर फोगाट बहनों में से ही एक ने देश को दी है. भारतीय महिला रेसलर रितु फोगाट ने अंडर-23 सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम कर लिया है. हालांकि पोलैंड में चल रही चैंपियनशिप में रितु से उम्मीद स्वर्ण पदक की थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में हार के कारण उन्हें रजत से ही संतोष करना पड़ा. पोलेंड के शहर बिगोज में रितु ने यह पदक 48 किलोग्राम केटेगरी में हासिल किया.
दंगल फिल्म के माध्यम से फोगाट बहनों और उनके पिता का संघर्ष दुनिया के सामने आया था. रितु की दो बहने गीता और बबीता पहले से ही देश की स्टार रेसलर हैं. रितु का ये प्रदर्शन इसलिए भी काबिलेगौर है, क्योंकि इससे पहले भारतीय महिला रेसलर इस प्रतियोगिता में सिर्फ कांस्य पदक अपने नाम कर सकी हैं.
राष्ट्रगान विवाद: मैरी कॉम ने हीना सिद्धू को पढ़ाया देशभक्ति का पाठ
23 साल की रितु ने पिछले साल कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, लेकिन यहां वह गोल्ड से चूक गईं. गोल्ड मैडल के मुकाबले में रितु को तुर्की की महिला रेसलर देमिरहान ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में हराया.
भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे टी-20 में हुई बड़ी भूल, मांगनी पड़ रही है देश से माफी
रितु ने चीन की रेसलर जियांग झू को सेमीफाइनल में 4-3 से हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में प्रवेश किया था. इस चैंपियनशिप में रितु को पहले राउंड में वॉकओवर मिला था. इससे वह सीधे क्वार्टरफानइल में पहुंच गईं. क्वॉर्टर फाइनल मैच में भारतीय महिला रेसलर रितु ने बुल्गारिया की सेलिष्का को 4-2 के अंतर से शिकस्त दी थी. इसी महीने इंदौर में राष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियनशिप में रितु ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. उन्होंने इस साल मई में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था.