24 अप्रैल को 42 साल के हो जायेंगे सचिन तेंदुलकर
Advertisement
trendingNow1255153

24 अप्रैल को 42 साल के हो जायेंगे सचिन तेंदुलकर

भारत के पूर्व चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 42 बरस के हो जायेंगे । तेंदुलकर ने 16 महीने पहले ही खेल को अलविदा कहा था । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रंखला के आखिरी मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम पर उनकी जज्बाती अभी भी क्रिकेटप्रेमियों को याद है ।

24 अप्रैल को 42 साल के हो जायेंगे सचिन तेंदुलकर

मुंबई : भारत के पूर्व चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 42 बरस के हो जायेंगे । तेंदुलकर ने 16 महीने पहले ही खेल को अलविदा कहा था । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रंखला के आखिरी मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम पर उनकी जज्बाती अभी भी क्रिकेटप्रेमियों को याद है ।

तेंदुलकर ने भले ही मैदान पर के अपने सफर को विराम दे दिया लेकिन खेल को लेकर अपनी टिप्पणियों और जानकारी के जरिये वह आज भी सुखिर्यों में हैं । उनकी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे ’ पिछले साल नवंबर में आई और उसने बिक्री के कई रिकार्ड तोड़े । वह फरवरी मार्च में हुए विश्व कप के ब्रांड दूत भी थे ।

इंडियन सुपर लीग फुटबाल की टीम केरला ब्लास्टर्स के सह मालिक तेंदुलकर अपना जन्मदिन यहां मनायेंगे । मुंबई इंडियंस को परसो सनराइजर्स हैदराबाद से वानखेड़े स्टेडियम पर खेलना है ।

Trending news