सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना को बताया सहवाग का फीमेल वर्जन, वीरु के जबाव ने जीत लिया दिल
Advertisement
trendingNow1331712

सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना को बताया सहवाग का फीमेल वर्जन, वीरु के जबाव ने जीत लिया दिल

'मुल्तान के सुल्तान' और टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आज भी दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में से एक माना जाता है. हाल ही में शुरू हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में भारत की टीम एक नई ताकत की तरह उभर कर सामने आई है. भारत ने अपने पहले दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है. आज भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है. 

यूजर ने स्मृति मंधाना को बताया वीरेंद्र सहवाग की फीमेल वर्जन तो कुछ ऐसा मिला जवाब

नई दिल्ली : 'मुल्तान के सुल्तान' और टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आज भी दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में से एक माना जाता है. हाल ही में शुरू हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में भारत की टीम एक नई ताकत की तरह उभर कर सामने आई है. भारत ने अपने पहले दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है. आज भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है. 

IND vs Pak 2017 : लजीज खाना बनाने वाली ये क्रिकेटर अब गेंदबाजों का बनाती हैं 'भरता'

तीन बार की चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली उपविजेता वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने करीब-करीब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से बहुत से खिलाड़ी सितारे बनकर उभरे हैं. क्रिकेट के इन्हीं सितारों में से एक नाम है स्मृति मंधाना, जो इन दिनों सबसे ज्यादा चमक बिखेर रहा है. 

महिला वर्ल्ड कप VIDEO : ये करिश्मा करने वाली चौथी भारतीय बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना

इस समय मिताली जबर्दस्त फॉर्म मे हैं. वहीं भारत की बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 196 रन बना चुकी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में शतक और इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़े थे.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 106 रनों की पारी खेलने के बाद स्मृति की क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गजों ने जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर मंधाना को बधाई देने वालों का तांता लग गया. ऐसे में सोशल मीडिया पर स्मृति और सहवाग के बीच तुलना भी शुरू हो गई. 

IND vs PAK 2017 : विराट की सेना से कम नहीं हैं भारत की 'मर्दानियां', ये रिकॉर्ड देख आप भी करेंगे गर्व

इसी कड़ी में SPYder नाम के एक टि्वटर हैंडल से सहवाग को टैग कर ट्वीट में कहा गया कि स्मृति वीरेंद्र सहवाग की फीमेल वर्जन हैं. सहवाग आपको उन पर गर्व होना चाहिए. 

इस ट्वीट का जवाब सहवाग ने जिस अंदाज में दिया. उसने सभी दिल जीत लिया. इस ट्वीट के जवाब में सहवाग ने लिखा- वह स्मृति का पहली वर्जन हैं, जो बेहद स्पेशल हैं. जिस भी भारतीय को खेलकूद पसंद होगा, उसे उन पर गर्व होगा. मेरी तरफ से उन्हें और टीम को बधाई. 

IND vs PAK 2017 : भारत का ये रिकॉर्ड देख छूट जाएंगे पाकिस्तान के पसीने

सोशल मीडिया पर सहवाग के इस ट्वीट की जमकर तारीफ हो रही है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने ट्वीट कर कहा, विमिन वर्ल्ड कप 2017 का सबसे शानदार ट्वीट, बहुत खूब वीरेंद्र सहवाग.

इसके अलावा भी सहवाग के इस ट्वीट की जमकर तारीफ हुई.

गौरतलब है कि गुरुवार को विमिन वर्ल्ड कप में भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी थी. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी  थी और वेस्टइंडीज को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 183 रनों पर ही सीमित कर दिया था. आसान से लक्ष्य को भारत ने स्मृति मंधाना (नाबाद 106) की शतकीय पारी की बदौलत 42.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था. आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है. 

Trending news