Trending Photos
नई दिल्ली : 'मुल्तान के सुल्तान' और टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आज भी दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में से एक माना जाता है. हाल ही में शुरू हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में भारत की टीम एक नई ताकत की तरह उभर कर सामने आई है. भारत ने अपने पहले दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है. आज भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है.
IND vs Pak 2017 : लजीज खाना बनाने वाली ये क्रिकेटर अब गेंदबाजों का बनाती हैं 'भरता'
तीन बार की चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली उपविजेता वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने करीब-करीब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से बहुत से खिलाड़ी सितारे बनकर उभरे हैं. क्रिकेट के इन्हीं सितारों में से एक नाम है स्मृति मंधाना, जो इन दिनों सबसे ज्यादा चमक बिखेर रहा है.
महिला वर्ल्ड कप VIDEO : ये करिश्मा करने वाली चौथी भारतीय बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना
इस समय मिताली जबर्दस्त फॉर्म मे हैं. वहीं भारत की बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 196 रन बना चुकी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में शतक और इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़े थे.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 106 रनों की पारी खेलने के बाद स्मृति की क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गजों ने जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर मंधाना को बधाई देने वालों का तांता लग गया. ऐसे में सोशल मीडिया पर स्मृति और सहवाग के बीच तुलना भी शुरू हो गई.
इसी कड़ी में SPYder नाम के एक टि्वटर हैंडल से सहवाग को टैग कर ट्वीट में कहा गया कि स्मृति वीरेंद्र सहवाग की फीमेल वर्जन हैं. सहवाग आपको उन पर गर्व होना चाहिए.
@mandhana_smriti is the Female version of @virendersehwag
You can be proud of her sir pic.twitter.com/wW8awyt9Ie— SPYder (@UrstrulyBharat_) June 30, 2017
इस ट्वीट का जवाब सहवाग ने जिस अंदाज में दिया. उसने सभी दिल जीत लिया. इस ट्वीट के जवाब में सहवाग ने लिखा- वह स्मृति का पहली वर्जन हैं, जो बेहद स्पेशल हैं. जिस भी भारतीय को खेलकूद पसंद होगा, उसे उन पर गर्व होगा. मेरी तरफ से उन्हें और टीम को बधाई.
She is the first version of Smriti and is really special. Every Indian who loves sports will be proud of her. Wish her and the team the best https://t.co/RrjavFVLc0
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 30, 2017
IND vs PAK 2017 : भारत का ये रिकॉर्ड देख छूट जाएंगे पाकिस्तान के पसीने
सोशल मीडिया पर सहवाग के इस ट्वीट की जमकर तारीफ हो रही है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने ट्वीट कर कहा, विमिन वर्ल्ड कप 2017 का सबसे शानदार ट्वीट, बहुत खूब वीरेंद्र सहवाग.
One of the quotes of the #WWC17, beautifully said @virendersehwag! https://t.co/A26Ag7cFpj
— Mel 'MJ' Jones (@meljones_33) July 1, 2017
इसके अलावा भी सहवाग के इस ट्वीट की जमकर तारीफ हुई.
Such a glowing compliment & you smashed sexism & inherent gender bias right out of the stadium with your prolific sixers. Respect pic.twitter.com/GMrgATjIDw
— Monica Jasuja (@jasuja) July 1, 2017
How true... It's time we accept women cricketers have their own identity & would certainly like to see @mandhana_smriti 2B legendary #GoGirl
— Manish (@mrtrivedi79) June 30, 2017
गौरतलब है कि गुरुवार को विमिन वर्ल्ड कप में भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी थी. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और वेस्टइंडीज को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 183 रनों पर ही सीमित कर दिया था. आसान से लक्ष्य को भारत ने स्मृति मंधाना (नाबाद 106) की शतकीय पारी की बदौलत 42.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था. आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है.