इस लड़ाई के दौरान जॉन सीना को रस्सी के साथ हथकड़ी के सहारे बांध दिया गया था. मैच शुरू होते ही रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना के पिता को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली : रेसलर और हॉलीवुड एक्टर जॉन फेलिक्स एंथनी सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार हैं. आयरन मैन के नाम से मशहूर जॉन सीना रिंग में बड़े-बड़े रेसलर्स को पलभर में चित्त कर देते हैं, लेकिन एक बार ऐसा भी मौका आया था जब यह रेसलर रिंग के बाहर बेबस खड़ा था और अपने पिता को पिटते देख रहा था. साल 2002 में जॉन सीना के रेसलिंग करियर की शुरुआत हुई और पिछले 15 सालों में उन्होंने कई यादगार फाइट दी हैं. जॉन सीना के कई यादगार फाइट्स और फिउड हुए हैं और इसी वजह से उन्हें "बिग मैच सीना" कहकर बुलाया जाता है, लेकिन शायद पिता को अपनी आंखों के सामने पिटते देखना जॉन सीना के लिए एक ऐसा पल होगा, जिसे वह भूल जाना चाहते होंगे.
दरअसल, घटना 17 सितंबर 2007 की है. इस दौरान जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच फाइट थी. दोनों ही रेसलर डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार कहे जाते हैं. दोनों ने एक साथ ही रेसलिंग में डेब्यू किया था. दोनों ने एक साथ कई मैच लड़े हैं, लेकिन 2007 में कुछ ऐसा हुआ था कि इन रेसलर्स की इस लड़ाई के बीच जॉन सीना के पिता भी शामिल हो गए थे.
VIDEO : रेसलिंग रिंग में जॉन सीना ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
2007 में 17 सितंबर के दिन रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के पिता के बीच मैच होना था. रॉ के कार्यकारी जनरल मैनेजर जॉनाथन कोचमैन ने ऐलान किया था कि अगर रैंडी ऑर्टन से जॉन सीना के पिता मैच नहीं लड़ेंगे, तो जॉन सीना से डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप छीन ली जाएगी, लेकिन ऑर्टन और सीना के पिता के बीच होने वाले मैच में एक खतरनाक टि्वस्ट डाला गया.
VIDEO : फैंस का भावुक संदेश सुन फूट-फूट कर रो पड़ा WWE का आयरन मैन
इस लड़ाई के दौरान जॉन सीना को रस्सी के साथ हथकड़ी के सहारे बांध दिया गया था. मैच शुरू होते ही रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना के पिता को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया था.
काफी देर तक रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना के पिता को पीटता रहा, लेकिन जॉन सीना इसे बहुत देर तक बर्दाश्त नहीं कर पाए. सीना ने किसी तरह टर्नबकल की तरफ से रस्सी को अलग किया और तेजी से रिंग में पहुंच गए.
जॉन सीना को गुस्से में अपनी ओर आते देख रैंडी ऑर्टन बुरी तरह डर गया और रिंग छोड़कर भाग निकला.