Advertisement

Best career options

alt
Best Career Options After 12th: ऐसे स्टूडेंट्स जो 12वीं क्लास में मैथ्स पढ़ रहे हैं. उनके पास इंजीनियरिंग ही नहीं, बल्कि करिअर के और भी कई ऑप्शन्स अवेलेबल हैं. हमारे रोजाना के लगभग हर कामकाज में कुछ हद तक मैथ्स शामिल होता ही है. वहीं, मैथ्स स्किल्स करियर के लिए बहुत जरूरी सब्जेक्ट है. खासतौर पर साइंस, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के लिए. हालांकि, कुछ प्रोफाइल में मैथ्स की डिग्री ना हो तो भी बेसिक मैथ्स जरूरी होता है - जैसे होटल मैनेजमेंट, मास मीडिया, एनिमेशन, रिटेल, लॉजिस्टिक्स आदि. वहीं, कुछ बिजनेस में एडिशन, सब ट्रैक्शन, जटिल अलजेब्रा और स्टेटिस्टिक्स का इस्तेमाल किया जाता है. आज हम आपके लिए करियर से जुड़े कुछ बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं, जिनमें आप किन सब्जेक्ट के साथ कॉम्बिनेशन में मैथ्स पढ़ सकते हैं और उससे जॉब के क्या ऑप्शंस होंगे आदि के बार में जानकारी दी जा रही है.   
Nov 28,2022, 20:33 PM IST

Trending news