कंपनी की तरफ से पेश किए गए नए प्लान में यूजर को 350GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा. साथ ही इस प्लान की वैधता भी 360 दिन है. यदि आई हाई स्पीड डाटा नियत अवधि 360 दिन से पहले खत्म हो जाता है तो आपके मोबाइल पर सर्फिंग बंद नहीं होगी और इस पर अनलिमिटेड इंटरनेट चलता रहेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली : रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाजार में आने के बाद टेलीकॉम कंपनियों में डाटा और प्राइस वार छिड़ा हुआ है. हर कंपनी अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक प्लान दे रही है और इन ऑफर्स का ग्राहक भी भरपूर फायदा उठा रहे हैं. दिवाली के बाद Jio ने अपने सभी प्लान में बदलाव किया है. कई प्लान में कंपनी ने डाटा घटा दिया है. हालांकि सभी में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा बरकरार है. यदि आपकी डाटा की खपत ज्यादा है तो आपके लिए कंपनी ने एक खास प्लान पेश किया है.
कंपनी की तरफ से पेश किए गए नए प्लान में यूजर को 350GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा. साथ ही इस प्लान की वैधता भी 360 दिन है. यदि आई हाई स्पीड डाटा नियत अवधि 360 दिन से पहले खत्म हो जाता है तो आपके मोबाइल पर सर्फिंग बंद नहीं होगी और इस पर अनलिमिटेड इंटरनेट चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें : Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, 91 GB डाटा वाला प्लान हुआ महंगा
हालांकि इंटरनेट की स्पीड कम होकर जरूर 64kbps तक रह जाएगी. इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही अनलिमिटेड मैसेज की भी फैसेलिटी कंपनी की तरफ से दी जा रही है. साथ ही इस प्लान में जियो के सभी एप को आप 360 दिन तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
कंपनी के 350 GB वाले प्लान की कीमत 4,999 रुपए है. कंपनी की तरफ से सबसे सस्ता प्लान 52 रुपए में दिया जा रहा है. इसमें 7 दिन तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही इंटरनेट की सुविधा दे जाती है. इसमें हाई स्पीड के तौर पर आपको केवल 0.15GB डाटा ही प्रतिदिन मिलेगा.
यह भी पढ़ें : अब Jio के 149 रुपये के प्लान में भी मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
यदि आपका इंटरनेट पहले ही खत्म हो जाता है तो इस प्लान में भी 64kbps के साथ इंटरनेट चलता रहेगा. वहीं जियो की तरफ से 491 रुपए वाले प्लान की कीमत 499 रुपए कर दी गई है. इसमें यूजर को 90 दिन के लिए 91 GB 4 G डाटा दिया जा रहा है.