हाथ से निकल न जाएं यह ऑफर, 499 रुपए में मिल रहा है Redmi 5A
Advertisement
trendingNow1356069

हाथ से निकल न जाएं यह ऑफर, 499 रुपए में मिल रहा है Redmi 5A

कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी इसकी बिक्री शुरू कर दी है. खास ऑफर के तहत Redmi 5A 499 रुपए में मिल रहा है.

रेडमी 5A की बिक्री गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी गई है. (file pic)

नई दिल्ली : चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी एमआई भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए बजट स्मार्टफोन पर जोर दे रही है. पिछले दिनों कंपनी ने Xiaomi Redmi 5A को लॉन्च किया था. इस फोन के बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 8 दिन तक चलेगी. लॉन्चिंग के दिन से ही यूजर्स इसे खरीदने की होड़ में लगे थे. हालांकि कंपनी की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि Redmi 5A की इंडियन मार्केट में बिक्री 7 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी. अब कंपनी ने इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी इसकी बिक्री शुरू कर दी है.

  1. फोन को 2 GB और 3 GB रैम के साथ पेश किया गया
  2. 3 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए
  3. कंपनी का दावा 8 दिन चलेगी फोन की 3000 mAh की बैटरी

कंपनी ने इस फोन को 'देश का स्मार्टफोन' टैगलाइन के साथ लॉन्च किया था. गुरुवार को इसकी सेल का पहला दिन है. Redmi 5A के 2GB/ 16 GB वेरिएंट को भारतीय बाजार में 5,999 रुपए में लॉन्च किया था. कंपनी ने उसी समय इस पर कैशबैक ऑफर के तहत 1000 रुपए का डिस्काउंट देने की घोषणा की थी. इस तरह इसके 16GB की इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपए हुई.

यह भी पढ़ें : दमदार फीचर्स के साथ Redmi 5A भारत में लॉन्च, 5000 से भी कम में मिलेगा

यह है ऑफर
फ्लिपकार्ट (flipkart.com) स्पेशल ऑफर के तहत Redmi 5A पर 4500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. यानी आपके कोई भी पुराना फोन देकर नया Redmi 5A लेने पर यह छूट मिल सकती है. यदि आपको अपने पुराने फोन पर 100 % एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है तो इस फोन की एक्चुअल कीमत आपको 499 रुपए पड़ेगी. वहीं इसी फोन के 3GB/ 32GB इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है.

fallback

इसमें जियो सिम इस्तेमाल करने पर महज 199 रुपए महीने में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही अनलिमिटेड डाटा भी मिलेगा. 12 महीने खत्म होने पर 100 रुपए के 10 वाउचर यूजर के मायजियो एप अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. एक बार में एक ही वाउचर को रिडीम कर सकेंगे. 30 नवंबर 2019 से पहले मायजियो एप के जरिए 309 रुपए और इससे ज्यादा वाले पैक या फिर 201 और ज्यादा के एड-ऑन पर ही यह काम करेगा.

डिस्प्ले
Redmi 5A एंड्रायड नूगा आधारित मीयूआई 9 पर रन करता है. फोन में 720x1280 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है, इसका पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है. फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज पर चलता है.

यह भी पढ़ें : इस तरह रेल टिकट लेने पर मिलेगा इंसेंटिव, पढ़िए क्या है रेलवे की प्लानिंग

रैम और मेमोरी
शाओमी का Redmi 5A 2 GB और 3 GB रैम के साथ आया है. 2 GB वाले वेरिएंट में 16 GB की इंटरनल स्टोरेज है और 3 GB वाले वेरिएंट में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 3000 mAh की बैटरी है. जिसका 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है.

fallback

कैमरा
फोन में एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 MP का रियर कैमरा है. वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के शौकीन लोगों के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 MP कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो -यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

टेक से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news