तुर्की में ‘दुर्घटनावश’ तोप का गोला फटने से 25 सैनिक जख्मी, 7 लापता
Advertisement
trendingNow1466765

तुर्की में ‘दुर्घटनावश’ तोप का गोला फटने से 25 सैनिक जख्मी, 7 लापता

यह धमाका देश के दक्षिण-पूर्व इलाके में ईरान और इराक की सीमा से लगे प्रांत हक्कारी के सुंगू इलाके में बने एक सैन्य शिविर में ‘दुर्घटनावश’ हुआ. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

दियाबकीर : तुर्की में शनिवार को ‘दुर्घटनावश’ एक तोप का गोला फटने से कम से कम 25 सैनिक घायल हो गए जबकि सात सैनिक लापता हैं. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि यह धमाका देश के दक्षिण-पूर्व इलाके में ईरान और इराक की सीमा से लगे प्रांत हक्कारी के सुंगू इलाके में बने एक सैन्य शिविर में ‘दुर्घटनावश’ हुआ. उस समय सैनिक तोप चला रहे थे.

यह पता नहीं चल सका है कि ये सैनिक किसी अभियान में शामिल थे या सैन्याभ्यास कर रहे थे.

घटना में घायल 25 सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरकार ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

(इनपुट भाषा से)

Trending news