जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में शनिवार सुबह ग्रेनेड से हुए आतंकी हमले (Grenade Attack) में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के अनुसार, दोनों जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सोपोर (Sopore) बस अड्डे पर बनी पुलिस चौकी को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया. इसी दौरान कांस्टेबल अजाद अहमद और विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) मोहम्मद अफजल मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने आतंकवादियों की मदद करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 चाइनीज हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- कोर्ट ने बेरहम पिता को सुनाई 212 साल की सजा, जुर्म जानकर रह जाएंगे दंग
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 5 मार्च और 6 मार्च को शोपियां पुलिस ने इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की थी. इसी छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने 7 लोगों को अरेस्ट किया, जो आतंकवादियों की मदद करते थे. आरोपियों की पहचान सैमियुल्लाह चोपन, हिलाल अहमद वानी, रमीज अहमद वानी, रउफ अहमद वानी, जाहिद अहमद वानी, फैजान अहमद और शाहिद अहमद के तौर पर हुई है. ये सभी शोपियां के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं.
ये भी पढ़ें:- Spicejet शुरू कर रही है 66 नई फ्लाइट, होली पर और जल्दी पहुंच सकेंगे घर
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए जाने के बाद इन लोगों से करीब एक हफ्ते तक पूछताछ की गई. इसके बाद शुक्रवार शाम इन सभी 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट और यूएलएपी एक्ट (ULAP Act) की धारा 18,20,13,33,38 के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो भी शख्स आतंकियों की मदद करेगा, उसको छोड़ा नहीं जाएगा. आतंकी और उनके मददगार कश्मीर में शांति से नहीं रह सकते.
LIVE TV