भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच कल यानी 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ चुकी है.
क्रिकेट इतिहास में 5 ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. क्रिकेट के नियमों के मुताबिक एक ओवर में 6 लीगल गेंदें फेंकना अनिवार्य रहता है. 5 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने 1 ओवर में इतनी गेंदें फेंकी, जो कोई सोच भी नहीं सकता.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और उनके सपोर्ट स्टाफ पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ चुकी है.
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में मेलबर्न में हार के बाद टीम इंडिया ने अपनी पकड़ खो दी. पिछले 4 टेस्ट में प्लेइंग-XI में बड़े बदलाव देखने को मिले. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ड्रॉप होने पर सबसे बड़ा मुद्दा साबित हुए. अब 5वें टेस्ट में उनकी वापसी पर प्लेइंग-XI में एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है.
क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में ऐसे 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है. क्रिकेट (Cricket) इतिहास में कई ऐसे महान बल्लेबाज (Great Batsman) और गेंदबाज आए, जिन्होंने अपने कमाल से इस खेल का मजा दोगुना कर दिया. इन महान बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसे बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाए, जिन्हें तोड़ने का अभी तक सिर्फ सपना ही देखा जा रहा है.
India vs Australia: गौतम गंभीर की कोचिंग में ओवर कॉन्फिडेंट होकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम भीगी बिल्ली नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज में आगे है और भारतीय टीम ने बीजीटी पर पकड़ खो दी. कई दिग्गज आलोचनाओं के घेरे में हैं, इस बीच गंभीर को लेकर भी बड़ा खुलासा हो गया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.