Trending Photos
कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल के झारग्राम में बीजेपी (BJP) की रैली में शामिल नहीं हुए और उन्होंने रैली को वर्चुअली संबोधित किया. हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी आने के बाद यह फैसला लिया गया. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, ध्रुवीकरण की वजह से राज्य में विकास बर्बाद हो रहा है.
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'आज मैं झारग्राम में प्रचार के लिए आने वाला था, दुर्भाग्य से मेरा हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और मैं आप लोगों के दर्शन करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाया.' उन्होंने आगे कहा, 'पिछले 10 सालों में टीएमसी सरकार ने बंगाल को नए मुकाम पर पहुंचाया है. भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, ध्रुवीकरण, हिंदुओं और एससी / एसटी को अपने त्योहारों को मनाने के लिए अदालतों में जाना पड़ा. इस तरह की स्थिति वे राज्य में लाए हैं, जिससे राज्य में विकास बर्बाद हो रहा है.'
अमित शाह ने कहा, 'एक समय बंगाल भारत का लीडर था. यह शिक्षा, स्वतंत्रता सेनानियों, धार्मिक नेतृत्व और बहुत कुछ का केंद्र था. वही बंगाल गुंडाराज में उलझा हुआ है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं आज इस रैली में उपस्थित सभी आदिवासी भाइयों से कहना चाहता हूं कि आज एक संकल्प करके जाइए कि हमारे विकास में जो सरकार आड़े आ रही है, उसे हटाकर ही हम दम लेंगे.'
लाइव टीवी
रैली में अमित शाह ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के बाद आदिवासी छात्रों के अवसरों में सुधार लाने के लिए हम पंडित रघुनाथ मुर्मू ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाएंगे. आदिवासियों के उत्थान के लिए स्टैंड अप इंडिया योजना में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'मोदी सरकार ने 10 साल के दीदी के शासन में 115 से ज्यादा योजनाएं पहुंचाई, ये योजनाएं आप तक नहीं पहुंच रही हैं. इसका सबसे बड़ा रोड़ा तृणमूल की सरकार है.'
अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल के झारग्राम में जनसभा के बाद बांकुरा जिले के रानीबांध में रैली करेंगे. झारग्राम और रानीबंद में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद अमित शाह असम के गुवाहाटी (Amit Shah Guwahati Rally) रवाना होंगे और टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक, असम (Assam) की 126 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. राज्य में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. असम में पहले चरण में 47 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.