Coronavirus के नए स्ट्रेन ने बिगाड़े Paris के हालात, किसी भी वक्त हो सकता है Lockdown का ऐलान
Advertisement
trendingNow1865855

Coronavirus के नए स्ट्रेन ने बिगाड़े Paris के हालात, किसी भी वक्त हो सकता है Lockdown का ऐलान

Paris में कोरोना वायरस के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. रविवार को अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि कर्फ्यू संक्रमण को रोकने के लिए काफी नहीं है. हमें लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है.  

फाइल फोटो.

पेरिस: फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्ट्रेन (New Strain) के चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हालत ऐसे हैं कि अस्पताल में ICU के बिस्तर कम पड़ने लगे हैं. इस बीच रविवार को अधिकारियों ने वापस लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने के संकेत दिए हैं.

कर्फ्यू नहीं लॉकडाउन की जरूरत

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के अध्यक्ष जेरोम सोलोमोन ने रविवार को कहा, 'ब्रिटेन में सामने आए नए स्ट्रेन के मद्देनजर अगर हमें लॉकडाउन लगाना पड़ा तो हम ऐसा ही करेंगे. हालात बहुत खराब हैं और पेरिस में यह और ज्यादा तेजी से बिगड़ रहे हैं. सिर्फ शाम 6 बजे के बाद का राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू (Nationwide Curfew) इसे रोकने के लिए काफी नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो हम कड़े फैसले लेने में पीछे नहीं हटेंगे.'

ये भी पढ़ें:- ममता बनर्जी की चोट पर EC की कार्रवाई, DM का ट्रांसफर; SP सस्पेंड

देश में हुई वैक्सीन की कमी

अधिकारियों के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन की कमी होने के चलते वैक्सीनेशन अभियान भी प्रभावित हो रहा है. आलम ये है कि वीकेंड में स्पेशल मेडिकल प्लेन के जरिए मरीजों को पेरिस से कम प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है और पहले ऐसे मरीजों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिन्हें इसकी ज्यादा जरूरत है. सरकार वैक्सीन अभियान में आई रुकावटों को दूर करने का प्रयास कर रही है. उम्मीद है कि जल्द सब कुछ सामान्य हो जाएगा.

LIVE TV

Trending news