Nagpur में Lockdown से पहले बाज़ारों में उमड़ा लोगों का हुजूम, नहीं थम रहे कोरोना के मामले
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam864955

Nagpur में Lockdown से पहले बाज़ारों में उमड़ा लोगों का हुजूम, नहीं थम रहे कोरोना के मामले

लोगों को यह भी खदशा है कि हो सकता है कि एक हफ्ते के बाद भी लॉकडाउन न खुले और इसकी तारीख आगे बढ़ जाए.

Nagpur में Lockdown से पहले बाज़ारों में उमड़ा लोगों का हुजूम, नहीं थम रहे कोरोना के मामले

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर तेजी पकड़ली है. जिसको देखते हुए अलग-अलग शहरों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना पर लगाम लगाई जा सके. नागपुर में भी 15 मार्च से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगने जा रहा है. इससे पहले बाज़ारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है और कोरोना के नियमों की खूब धज्जियां उड़ रही हैं. 

यह भी पढ़ें: आतंकी की मौत पर क्यों दुखी हुए थे इंडियन आर्मी के एक ब्रिगेडियर? बताया था व्यक्तिगत नुकसान

लॉकडाउन एक हफ्ते का होगा इसलिए लोग पहले से ही घर का ज़रूरी सामान खरीद कर रख रहे हैं. लोगों को यह भी खदशा है कि हो सकता है कि एक हफ्ते के बाद भी लॉकडाउन न खुले और इसकी तारीख आगे बढ़ जाए. नागपुर से पहले राज्य के 11 मार्च से 4 अप्रैल को तक आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी और रेणुका पंवार का गाना "Payal Chandi Ki" रिलीज, देखिए VIDEO

बता दें कि महाराष्ट्र में  24 घंटों के दौरान 15,817 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है. अब तक महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 22,82,191 पहुंच गई है. वहीं अगर राज्य में मरने वालों की बात करें तो 52723 हो गई है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news