Tulsi Tips for money: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है. धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार जिस घर में तुलसी का पौधा रहता है, वहां मां लक्ष्‍मी वास करती हैं. घर में अपार सुख-समृद्धि रहती है. आसपास का माहौल सकारात्‍मक रहता है. वास्‍तु शास्‍त्र में तुलसी के पौधे को लेकर कुछ प्रभावी उपाय-टोटके बताए गए हैं. इनमें से तुलसी की जड़ के उपाय बहुत कारगर हैं. जो घर में अपार सुख-समृद्धि देते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस्‍मत के बंद दरवाजे खोल देंगे तुलसी के ये उपाय  


- तुलसी के पौधे की रोज पूजा करना बहुत लाभ देता है. वहीं रोज शाम को तुलसी कोट में दीपक जलाने से घर में हमेशा मां लक्ष्‍मी वास करती हैं. 


- यदि आपकी तरक्‍की में रुकावटें आ रही हैं या कामों में सफलता नहीं मिल पा रही है तो एकादशी के दिन एक उपाय कर लें. इससे आपकी किस्‍मत के बंद दरवाजे भी खुल जाएंगे. इसके लिए हर एकादशी को बिना नमक का आटा गूंथें और उससे दीपक बनाकर जलाएं. फिर इसे तुलसी कोट में रख दें. ध्‍यान रखें कि इस दौरान तुलसी को स्‍पर्श ना करें. यदि आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो मंदिर में दीपक रख आएं. 


- एकादशी के दिन भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की पूजा करें और फिर तुलसी की जड़ पर हल्‍दी और गुड़ रख दें. इससे दुर्भाग्‍य दूर होगा और तेजी से सफलता, धन-दौलत मिलेगी. 


- एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास बैठकर 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. फिर मां तुलसी और भगवान विष्णु को अपनी मनोकामना बताएं. जल्‍द ही आपकी इच्‍छा पूरी हो जाएगी.  


ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल


 


 मेष राशि का वर्षफल 2023  वृष राशि का वर्षफल 2023
 मिथुन राशि का वर्षफल 2023  कर्क राशि का वर्षफल 2023
 सिंह राशि का वर्षफल 2023  कन्या राशि का वर्षफल 2023
 तुला राशि का वर्षफल 2023  वृश्चिक राशि का वर्षफल 2023
 धनु राशि का वर्षफल 2023  मकर राशि का वर्षफल 2023
 कुंभ राशि का वर्षफल 2023  मीन राशि का वर्षफल 2023

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)