Budh Grah Vakri 2023 in Singh: वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह बुद्धि, तर्क क्षमता, व्यापार, वाणी का कारक है. चंद्रमा के बाद यह सबसे छोटा और तेज चलने वाला ग्रह है. 24 अगस्त से बुध उल्टी चाल चलेंगे.
Trending Photos
Budh Vakri 2023: ग्रहों के राजकुमार बुध इस समय सिंह राशि में हैं. 24 अगस्त 2023 को बुध वक्री होने जा रहे हैं. सिंह राशि में बुध की वक्री चाल धन, व्यापार, वाणी, बुद्धिमत्ता आदि पर बड़ा असर डालेगी. दरअसल, बुध वक्री चलने के दौरान अस्त भी रहेंगे. इस कारण बुध की उल्टी चाल सभी 12 राशियों पर बड़ा असर डालेगी. वक्री बुध कुछ राशि वालों के जीवन में तूफान मचाएंगे तो वहीं 3 राशि वाले जातकों को तगड़ा लाभ देंगे. इन लोगों को धन लाभ होगा. कारोबार अच्छा चलेगा. वे अपनी वाणी और बुद्धिमत्ता का भरपूर इस्तेमाल करेंगे. आइए जानते हैं कि अस्त बुध की वक्री चाल किन 3 राशि वालों को लाभ देने वाली है.
वक्री बुध चमकाएंगे भाग्य
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना शुभ फल देगा. इन लोगों को अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. पुराने निवेश का अच्छा रिटर्न मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे और आप अच्छा काम करेंगे. रुका हुआ पैसा मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आप परिवार और दोस्तों के साथ जीवन का भरपूर आनंद लेंगे.
कन्या राशि: बुध कन्या राशि के स्वामी हैं और इन जातकों को शुभ फल देते हैं. बुध की वक्री चाल भी कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहेगी. इन जातकों को किस्मत का साथ मिलेगा. करियर में उन्नति करेंगे. आय बढ़ेगी. आपको पैसे कमाने के नए स्त्रोत मिल सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में बहुत मदद करेंगे.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को बुध की उल्टी चाल भाग्योदय कराने वाली साबित हो सकती है. कारोबारियों के लिए तो यह समय बहुत अच्छा रहेगा. उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है. आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी. आय में बढ़ोतरी होगी. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)