Dhanteras 2023 Lucky Things: हिंदू धर्म में धनतेरस का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी की विशेष कपा पाने के लिए कई नई चीजों की खरीदारी करते हैं, जिससे कि घर में उसकी बढ़ोतरी हो और मां लक्ष्मी के साथ कुबेर देवता का भी आशीर्वाद बना रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तारीख को मनाया जाने वाला धनतेरस इस साल 10 नवंबर को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन नई चीजों की खरीदारी करना शुभ माना गया है. वहीं इसके अलावा धनतेरस के दिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें यदि व्यक्ति देख लेता है तो वह शुभ मानते हैं. ऐसी मान्यता है कि इन चीजों को देखने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होने वाला है. आइए विस्तार में जानते हैं कि कौन कौन सी चीजों को धनतेरस के दिन देखना शुभ मानते हैं!


किन्नर को देखना


धनतेरस के दिन यदि कोई व्यक्ति किन्नर को व्यक्ति अपनी इच्छा से सिक्का को चूमकर उसके हाथ में रख दे तो कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.


छिपकली को देखना


शास्त्रों की मानें तो छिपकली मां लक्ष्मी का प्रतीक है. इसलिए धनतेरस के दिन इसे देखना मानों मां लक्ष्मी का घर में आगमन हो गया हो.


उल्लू का दिखना 


यदि धनतेरस के दिन उल्लू नजर आ जाए तो यह शुभ होता है. उल्लू मां लक्ष्मी की सवारी होता है. ऐसे में उल्लू को देखना मां लक्ष्मी के आगमन का संदेश देता है.


सफेद बिल्ली का नजर आना


यदि धनतेरस पर सफेद बिल्ली नजर आ जाए तो समझ जाए कि व्यक्ति के सारे रुके कार्य पूरे होने वाले हैं.


सड़क पर गिरे सिक्के को देखना


अगर कोई व्यक्ति सड़क पर गिरे सिक्के देखता है तो यह शुभ मानते है. या फिर सिक्को का मिलना भी इस दिन शुभ होता है क्योंकि सिक्का मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है. आने वाले समय में व्यक्ति को धन की प्राप्ति हो सकती है.


Numerology: पैसा कमाने के मामले बड़ी चालाकी का इस्तेमाल करते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, लाइफ में खूब कमाते हैं पैसा-शोहरत
 


साल के अंत में इन 3 राशि वालों का खुलने वाला है किस्मत का दरवाजा, 2024 में रुपयों-पैसों के साथ करेंगे धमाकेदार एंट्री
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)