Diwali Laxmi Puja: इन लोगों पर कभी नहीं होती मां लक्ष्‍मी की कृपा, हमेशा झेलते हैं पैसों की तंगी!
Advertisement
trendingNow11402977

Diwali Laxmi Puja: इन लोगों पर कभी नहीं होती मां लक्ष्‍मी की कृपा, हमेशा झेलते हैं पैसों की तंगी!

Diwali 2022 Date: धन की देवी मां लक्ष्‍मी की कृपा से ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है. वहीं कुछ लोगों पर मां लक्ष्‍मी कभी मेहरबान नहीं होती हैं, इसके पीछे वजह उनकी कुछ गलतियां होती हैं. 

फाइल फोटो

Diwali kab hai 2022: 24 अक्‍टूबर को कार्तिक मास की अमावस्‍या पर दिवाली मनाई जाएगी और मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी. मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए इस दिन विधि-विधान से लक्ष्‍मी पूजन करना चाहिए. इस बार दिवाली पर बेहद शुभ संयोग बन रहे हैं. ऐसे में शुभ मुहूर्त में लक्ष्‍मी पूजन करना बहुत फलदायाी रहेगा. इस साल दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2022 को रात 07 बजकर 02 मिनट से रात 08 बजकर 23 मिनट तक प्रदोष काल में रहेगा. वहीं निशिता मुहूर्त 24 अक्टूबर 2022 को निशिता मुहूर्त रात 11 बजकर 46 मिनट से प्रात: 12 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. 

इन लोगों पर कभी प्रसन्‍न नहीं होतीं मां लक्ष्‍मी 

दिवाली के मौके पर यह भी जान लें कि किन लोगों पर मां लक्ष्‍मी कभी प्रसन्‍न नहीं होती हैं. लिहाजा ऐसे काम या गलतियां करने से बचें जो मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देती हैं. 

- जो लोग गंदगी से रहते हैं, उन पर मां लक्ष्‍मी कभी प्रसन्‍न नहीं होती हैं. हमेशा खुद भी सफाई से रखें, साफ कपड़े पहनें और अपने आसपास भी साफ-सफाई रखें. अपने घर, ऑफिस में साफ-सफाई रखें. साथ ही चीजों को व्‍यवस्थित रखें. इससे सकारात्‍मकता रहती है और व्‍यक्ति सेहतमंद रहता है. 

- कभी भी लालच न करें, ना ही किसी से बेईमानी करके उसका धन हड़पें. ऐसे लोगों से मां लक्ष्‍मी हमेशा दूर रहती हैं. मां लक्ष्‍मी उन लोगों से प्रसन्‍न रहती हैं जो मेहनती और ईमानदार होते हैं, साथ ही दूसरों की मदद भी करते हैं. 

- अनैतिक काम करने वाले, देर तक सोने वाले, बुरी आदतें जैसे नशे की लत के शिकार लोगों पर मां लक्ष्‍मी कभी कृपा नहीं करती हैं. ऐसे लोगों को यदि विरासत में भी खूब पैसा मिले तो उसे बर्बाद होने में देर नहीं लगती है. 

- क्रोध और अहंकार करने वालों से भी मां लक्ष्मी जी हमेशा दूर ही रहती हैं. अहंकार के कारण ही सोने की लंका के राजा रावण को सब कुछ खोना पड़ा था. लंका भी राख हो गई थी और रावण का वध भी हुआ था. इसलिए गुस्‍से और घमंड से हमेशा दूर रहें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news